मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना

Pahado Ki Goonj

देहरादून,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील के अनुसार त्योहारों के समय कोरोना का ध्यान रखते हुुुए मर्यादा का पालन करना है। प्रधानमंत्री जी ने त्योहारों में कोरोना काल में पूरे मनोयोग से लगे कोरोना योद्धाओं एवं सफाई नायकों को खुशियों पर्वों को मनाने के लिए अपने साथ शामिल करने की अपील की है। उन्होंने मन की बात में सीमा पर तैनात सैनिकों को भी याद किया। हम सभी भारत माता के इन सपूतों के सम्मान में भी घर में एक दीपक जरूर जलाएं। हमारे जवान राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर पूरे साल 24 घण्टे ड्यूटी करते हैं। कहा जाता है कि राजा को शास्त्रों एवं राज्य की रक्षा के लिए शस्त्रों की जरूरत होती है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपील की है कि वोकल फाॅर लोकल को बढावा देने के लिए बाजार से सामान खरीदते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं आत्मनिर्भरता के लिए स्थानीय उत्पादों की दिशा में अधिक ध्यान देना होगा। देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी खादी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। मार्शल आर्ट और नये इनोवेशन की ओर भी ध्यान देना होगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती, 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ मनाया जाएगा। सरदार पटेल जी ने अपना पूरा जीवन देश की एकजुटता के लिए समर्पित किया। प्रधानमंत्री जी ने ekbharat.gov.in वेबसाइट का जिक्र किया। इस साइट पर जरूर जाएं। यह राष्ट्रीय एकीकरण के अभियान को आगे बढ़ाएगा।

Next Post

2020 चारधाम मंदिरों के कपाट शीत काल मे बन्द होने की घोषणाएं की गई है-जानिए

उत्तरकशी ,रुदप्रयाग,गोपेश्वर,चारधाम यात्रा 2020उत्तराखंड चार धाम के शीतकाल हेतु कपाट बंद होने की तिथियां आज विधि-विधान एवं पंचाग गणना के पश्चात निम्नवत घोषित हो गयी है। कोरोना के वजह से यात्रा प्रभावित हुई जिससे उत्तराखण्ड की आय के स्रोत प्रभावित हुये अब कोराना का प्रभाव कम होते को देखते हुए […]

You May Like