HTML tutorial

बाबा रामदेव ने डाला वोट, लोगों से की अपील- साफ छवि वाली सरकार के लिए डालें वोट

Pahado Ki Goonj

रामदेव ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलें और वोट डालें. ‘कर वोट पर चोट, मिटाओ प्रजातंत्र की खोट’ मैं लोगों से यही कहना चाहूंगा.’’

इस बात पर जोर देते हुए कि एक अकेला व्यक्ति भी बदलाव ला सकता है उन्होंने कहा कि लोगों को उन उम्मीदवारों के लिए वोट करना चाहिए जो उन्हें लगता है कि साफ छवि के हैं.

रामदेव ने कहा, ‘‘साफ छवि वाले उम्मीदवारों को वोट दें और अगर आपको लगता है कि कई उम्मीदवार भ्रष्ट हैं तो कम भ्रष्ट को वोट दें.

उन्होंने कहा, ‘‘वोट में बड़ी ताकत है. यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बदल सकता है. लोगों को जरूर वोट देना चाहिए. मैं तो कहूंगा कि मतदान को सभी के लिए अनिवार्य बना देना चाहिए. जो लोग वोट नहीं देते उन्हें सुविधाओं से वंचित कर दिया जाना चाहिए.’’

Next Post

मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, राज्य की सीमायें सील

राज्य में विधानसभा के लिए होने वाले मतदान के दौरान गड़बड़ी रोकने को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। सर्विलांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमाओं को सील करने के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया नजर रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की […]

You May Like