पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम विज्ञान का अनुमान सही साबित हुआ है। मौसम बदल गया है और ठंठ बढ़ गई है। देहरादून , ऋषिकेश, अल्मोड़ा,​ हल्द्वानी में बारिश ने ठंड काफी बढ़ा दी है। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में कल से ही बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ पूरी तरह से ढक गए। चमोली में निचले इलाकों में बूंदाबांदी से ठिठुरन के बीच लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बदरीनाथ, हेमुकण्ड और बेदिनी बुग्याल सहित औली में बर्फबारी से सैलानियों में खुशी है। टूरिस्ट औली में बर्फली वादियों के बीच इस मौसम का लुत्फ लेने के लिए पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न से पहले ही औली में होटल की बुकिंग भी फुल हो गई है। चकराता में भी सुबह हुई बर्फबारी से मौसम में काफी ठंडक आ गई है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, सुखी झाला, खरसाली गांव मोरी के सांकरी जखोल और पुरोला ब्लॉक के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फ से ढकी इन पहाड़ियों के दिलकश नजारों के बीच शीतलहर से तापमान काफी गिर गया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से हालांकि ट्रैफिक भी बाधित भी हुआ। प्रशासन ने मौसम के अलर्ट के चलते लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी में हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से मौसम काफी सर्द हो गया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने पहले ही मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया था।

Next Post

नेक कार्य -आस्ट्रेलियन महिला जूलिया ने धारी देवी में बाबा से रचाई शादी

आस्ट्रेलियन महिला जूलिया ने धारी देवी में बाबा से रचाई शादी । श्री्नगर,हम सब  दिनों पूरे उत्तराखंड में भी एक अनोखा विवाह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। और हो भी क्यूँ नहीं क्यूंकि यह विवाह ही कुछ ख़ास और सबसे अलग तरह का भी था। आस्ट्रेलियन महिला ने गढ़वाल […]

You May Like