स्वच्छता प्रतियोंगिता स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटा पालिका बड़कोट ।

Pahado Ki Goonj

स्वच्छता प्रतियोंगिता स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटा पालिका बड़कोट ।।                 बडकोट – मदनपैन्यूली ।।                                       —————————————————————-नगर पालिका परिषद बड़कोट इस बार के मार्च मे होने वाली स्वच्छता प्रतियोंगिता स्वच्छ सर्वेक्षण 2021में उच्च स्थान लाने के लिए पूरी कमर कस ली है,पालिका के पर्यावरण मित्र सेनेटरी इंस्पेक्टर जयनन्द सेमवाल के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान कर रही है,इसमें निकाय अन्तर्गत आने वाले गदेरो की सफाई,शौचालयों,सार्वजनिक,बाजारों में रात्री सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,प्रातःकाल से ही पर्यावरण मित्र नगर की सफाई करने में प्रतिदिन लगे हुए हैं, निरीक्षण में सेनेटरी इंस्पेक्टर जयनन्द सेमवाल भी वार्डो व बाजारों में सफाई  को लेकर निरीक्षण कर,पालिका के सातों बार्ड में डोर टू डोर कुड़ा उठाने तथा कुड़ा पृथक पृथक लेना सुबह सुबह वाहन के द्वारा डोर डोर कुड़ा लेना,तथा बाजार में रात्री में भी वाहन के द्वारा कुड़ा लिया जाता है,
पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा है कि इस बार के सर्वेक्षण में आम लोगों की भागीदारी अधिक है, इसमे वार्डो में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, यदि बड़कोट सर्वेक्षण में प्रदेश में  तीन दिन में प्रथम स्थान लाता है तो पर्यावरण मित्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा , वही आधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर ने नगरपालिका के नागरिकों से पर्यावरण मित्रों के साथ नगर को स्वच्छ एवं सफाई हेतु सहयोग की अपील की है, उन्होंने कहा कि इस बार हमारा फोकस सोर्स सेग्रीगेशन करना तथा होम कम्पोसिटग को बढ़ावा देना है।

Next Post

प्रतापनगर के पूर्व विधायक फूल सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर शत शत नमन

देहरादून,पूर्ब विधायक स्व0 श्री फूल सिंह विष्ट जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन । उनके अधूरे  कार्यों को पूर्ण करने के लिए  पहाड़ों की गूंज प्रतापनगर की समस्याओं को दम खम्भ से प्रकाशित करते आरही है।उन्होंने मुझे सम्पादक जीतमणि पैन्यूली संयोजक टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर  को सभी प्रतापनगर […]

You May Like