HTML tutorial

टिहरी गढवाल नैनबाग क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत |

Pahado Ki Goonj

टिहरी गढवाल नैनबाग क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की  दर्दनाक मौत |

 

टिहरी। नैनबाग से दुखद खबर मिल रही है, नैनबाग में स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी, पूरा परिवार अपनी स्विफ्ट कार में लाखामण्डल जा रहा था कि अचानक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी, जिसमें मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो सदस्य घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें राहत व बचाव दल ने रेस्क्यू कर निकटवती अस्पताल में भर्ती करवाया है।

सूचना के मुताबिक दिल्ली यमनोत्री हाईवे में आज तड़के एक परिवार के 7 लोग देहरादून से लाखामण्डल जा रहे थे कि नैनबाग के सिलासु पुल के समीप उनकी स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलटती हुई यमुना नदी के किनारे गिर गयी, हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गये, वही सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम व 108 एम्बुलेंस पहुची, जिसमें दोनों घायलों को रेस्क्यू कर निकटवती अस्पताल में पहुचाया गया, जहां से घायलों को हायर सेंन्टर रैफर कर दिया गया है।

 

 

 

 

हादसें में मृतकों व घायलों की सूची।

1- बूटाराम गौड़ पुत्र स्व0 श्री बुद्धिराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)

2- दर्शनी देवी पत्नी बाबूराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)

3- हैप्पी गौड़ पुत्र बाबूराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)

4- रीना पत्नी तिलकराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)

5- शानू पुत्री तिलकराम,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)

6- अंकुश गौड़ पुत्र महिमानन्द गौड़,  निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (घायल)

7- बबीता पत्नी विशम्बर,  निवासी लाखामण्डल, कालसी

Next Post

सुपर स्टार रजनीकांत ने बाब केदारनाथ के किए दर्शन

रुद्रप्रयाग। सुपर स्टार रजनीकांत मंगलवार सुबह बाब केदारनाथ के दर्शन किए। वह रात्रि विश्रम के लिए देर शाम जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 11 किमी दूर तिलबाड़ा पहुंचे थे। यहां वह जीएमवीएन के अतिथिगृह में ठहरे हुए हैं। रजनीकांत के साथ आए उनके साथी एस.हरि ने बताया कि वे बदरीनाथ धाम […]

You May Like