कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोनू निगम को सही ठहराया

Pahado Ki Goonj

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘अजान नमाज का अहम हिस्सा जरूर है लेकिन आधुनिक तकनीकी वाले आज के युग में लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है।’ पटेल के ट्वीट से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी भी लाउडस्पीकार के जरिये मस्जिदों से होने वाली अजान को लोगों को हो रही असुविधा को लेकर चिंतित है।

सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट करके अजान की वजह से उनकी नींद में खलल को लेकर आपत्ति जतायी थी। निगम ने ट्वीटों में कहा था, ‘भगवान सभी पर कृपा करें, मैं मुस्लिम नहीं हूं और सुबह मेरी नींद अजान से खुली, देश में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।’ इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और मंगलवार को अखबारों में भी इस संबंध में खबरें प्रमुखता से छपी है।

Next Post

राष्ट्रपति भवन में नेपाल की राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया। उसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भंडारी अपने भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी के आमंत्रण पर सोमवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची थीं। इस यात्रा के दौरान वह भारत के शीर्ष नेतृत्व […]

You May Like