इस्राइल और फलस्तीन के बीच शांति स्थापित करना है लक्ष्य : व्हाइट हाउस

Pahado Ki Goonj

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच अहम मुलाकात की पूर्व संध्या पर व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए केवल मदद का हाथ बढ़ा सकता है लेकिन वह शांति स्थापित करने के लिए आदेश नहीं दे सकता.

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ”शांति स्थापित करना लक्ष्य है चाहे वह दो राष्ट्रों के समाधान से हों, अगर दोनों पक्ष यह चाहते हैं तो या किसी और तरीके से. हम उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं.”

यह पूछने पर कि क्या दो देशों के बीच समाधान का मतलब शांति है, अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, ”शायद, शायद नहीं.”

उन्होंने कल कहा, ”दोनों पक्षों को इस पर सहमत होना चाहिये. हम इसे उन पर थोप नहीं सकते लेकिन मुझे लगता है कि कल इस बारे में हमें और पता चलेगा.”

नेतन्याहू मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे. उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की.

Next Post

सोशल मीडिया को सही महत्व दे रही मोदी सरकारः जुकरबर्ग

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘मतदान के अलावा यह सर्वाधिक बड़ा अवसर लोगों को ऐसे मुद्दों से जुड़े रहने का अवसर देता है जो उनके जीवन से जुड़े हुए हैं। हम चुने गए नेताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कराने और जवाबदेही तय कराने में सहायता कर सकते […]

You May Like