मणिपुर विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान शनिवार को

Pahado Ki Goonj

राज्य में मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू होगा. यहां चुनाव दो चरण में हो रहे हैं.

पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इसके लिये इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों छुरचंदपुर एवं कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं.

पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. मतदाताओं की कुल संख्या 19,02,562 है जिनमें से 9,28,562 पुरूष और 9,73,989 महिला मतदाता हैं. नए मतदाताओं की संख्या 45,642 है.

कुल 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की दौड़ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार मुख्यत: यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा लागू आर्थिक नाकेबंदी और इसे तोड़ने में राज्य सरकार की नाकामी पर फोकस किया है.

मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने अपनी हालिया चुनावी रैली में आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस द्वारा शुरू एवं उद्घाटित की गयीं रेल परियोजनाओं जैसी परियोजनाओं का श्रेय लेना चाहती है.

बहरहाल, पिछले साल अपना अनशन तोड़ ‘पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस’ नामक पार्टी का गठन करने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू पर सभी की निगाहें हैं. ‘अफ्सपा’ हटाने की मांग को लेकर इरोम शर्मिला 16 साल से अनशन पर थीं और अब वह चुनाव लड़ रही हैं.

Next Post

विकास व सुरक्षा में बाधा डालने वालों से निपटने की जरूरत : मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एयर फोर्स स्टेशन तंबारम में 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन एंड मैकेनिक्ल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ‘प्रेजीडेंट्स स्टैंडर्ड एंड कलर्स’ अवॉर्ड प्रदान करने के बाद कहा, “भारत बहुध्रुवीय एवं बहुपक्षीय विश्व में एक जिम्मेदरार एवं उभरती हुई शक्ति है, लेकिन क्षेत्र में बदलते सामाजिक-आर्थिक एवं भूराजनैतिक परिदृश्य में देश के […]

You May Like