उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू, 18 और मरीजों में पुष्टि

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। अब हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। 18 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 183 पहुंच गई है। देहरादून व हरिद्वार में डेंगू का मच्छर ज्यादा सक्रिय है।

बीती जुलाई व अगस्त के बजाय सितंबर में डेंगू का मच्छर अधिक कहर बरपा रहा है। सितंबर में अब तक 148 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के साथ ही स्वाइन फ्लू का प्रकोप भी थम नहीं रहा है।

अब तक प्रदेश में 167 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि बीस मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से अब तक हो चुकी है। डेंगू व स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों ने सरकारी तंत्र की तैयारियों की पोल खोल दी है।

विभागीय अधिकारी पूर्व में यह दावा करते रहे कि डेंगू के मच्छर व स्वाइन फ्लू के वायरस से पार पाने के लिए पूरी तैयारियां हैं। लेकिन जिस तरह डेंगू व स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि विभागीय तैयारियां धरातल पर उतरी नहीं हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलायन

ग्रामीण विकास की गति को बनाए रखने और पलायन की रोकथाम के लिए नव गठित ’ग्राम्य  विकास एवं पलायन आयोग’ के अंतर्गत सृजित उपाध्यक्ष पद पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक श्री एस.एस.नेगी को नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव ग्राम्य विकास […]

You May Like