स्ट्राइकोवा के साथ उनकी जोड़ी दस टूर्नामेंट तक चली. इससे पहले इस भारतीय ने स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ सफल जोड़ी बनायी थी. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शनिवार को कहा कि यह साल अभी तक उनके लिये बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद जतायी कि कजाखस्तान की अपनी नयी जोड़ीदार यारोस्लावा शेवेदोवा के साथ मिलकर महिला युगल में आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगी.
सानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘इस साल मेरी शुरूआत बहुत अच्छी रही है. मैं एक ग्रैंडस्लैम फाइनल (आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल) में खेल चुकी हूं. एक खिताब (ब्रिस्बेन) जीत चुकी हैं और कुछ टूर्नामेंट के फाइनल (मियामी और सिडनी) में पहुंची हूं. इसके अलावा कई बार सेमीफाइनल में भी जगह बनायी. मैं अपनी सबसे बड़ी आलोचक हूं और हमेशा सोचती हूं कि मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी.”