13 अप्रैल को हर साल बैसाखी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन खासकर देश के उत्तरी हिस्से और पंजाब में इसकी धूम होती है। वहीं आज के दिन केरल में विशु , बिहू असम में और मिसाडी व पुथांदू तमिलनाडु में मनाए जाते हैं। आज नई फसल के त्योहार बैसाखी की शुभकामनाएं पीएम सहित कई नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से दी हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘बैसाखी की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता अरूण जेटली समेत अन्य कई नेताओं ने देशवासियों को बैसाखी की शुभकामवनाएं दी।