जनमानस की सुरक्षा सर्वोपरि, बख्शे नहीं जाएंगे, अवैध पटाखा गोदाम संचालित करने वालेःडीएम।
बिना लाईसेंस के संचालित होने वाले पटाखा गोदामों की सूचना मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाहीःडीएम
पटाखा गोदाम का होगा सत्यापन, अवैध रूप से संचालित गोदाम पाए जाने पर सीज करते हुए सुसंगत धाराओं में होंगे मुकदमें दर्जः डीएम
सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी एवं मुख्य फायर अधिकारियों को दिए सत्यापन की कार्यवाही के निर्देश।
देहरादून दिनांक 27 सितंबर 2024, (जि.सू.का) जिलाधिकारी सविन बसंल ने देर शाम ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयुध एवं विस्फोटक सामग्री के सम्बन्ध में बैठक करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जनपद में अभी 13 पटाखा गोदाम संचालित है, जिनके पास लाईसेंस है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों सहित मुख्य अग्निशमन अधिकारी को जनपद में संचालित आयुध एवं विस्फोटक सामग्री पटाखा गोदामों का सत्यापन कराने तथा मानकों के अनुपालन की स्थिति देखने के निर्देश दिए। तथा अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पटाखा गोदामों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सीज करने तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनामनस से अनुरोध किया यदि उनके क्षेत्र कहीं अवैध पटाखा गोदाम संचालित है तो उसकी सूचना आपदा कन्ट्रोलरूम, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय तथा सम्बन्धित थानें में शिकायत करें, शिकायत पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, मुख्य अग्निशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे आगे पढ़ें
देहरादून में रेलवे स्टेशन की घटना पर दो पक्षों में बनी विवाद की स्थिति पर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की ।
*जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता की है। स्थिति नियंत्रण में हैं। मामला शांत हो चुका है।*
*उन्होंने कहा कि देहरादून में सभी लोग आपस में शांति पूर्वक रहते हैं।यही हमारी पहचान भी है।इस पहचान और शांति व्यवस्था को बनाये रखने में सभी से सहयोग अपेक्षा की
आगे पढ़ें
जिलाधिकारी सविन बंसल शराब की और रेटिंग की शिकायतों पर आबकारी विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज आबकारी की टीम द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत पर अंग्रेजी मदिरा की दुकान जाखन, ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर एवं कुलड़ी मसूरी में छापेमारी की गई, जिसमे ओवर रेटिंग पाए जाने पर जाखन एवं ट्रांसपोर्ट नगर का 75-75 हजार तथा मदिरा की दुकान शास्त्रीनगर एवं कुलड़ी मसूरी 50-50 हजार का चालान किया गया।