HTML tutorial

टेनिस : दुबई मीट के फाइनल में एंडी मरे

Pahado Ki Goonj

बीबीसी के मुताबिक, मरे को पहला सेट जीतने में मेहनत करनी पड़ी। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस को दो-दो बार तोड़ा, लेकिन अंतत: मरे ने 68 मिनट में यह सेट अपने नाम किया।

दूसरे सेट में मरे ने आसानी से फ्रांसीसी खिलाड़ी को मात देते हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में उनका सामना स्पेन के फर्नाडो वर्डास्को से होगा. वर्डास्को ने दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स के रोबिन हासे को 7-6 (7-5) 5-7 6-1 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

मैच के बाद मरे ने कहा, “यह मुश्किल मुकाबला था. मैंने इस मैच में कई गलतियां की, लेकिन कुछ अच्छी बातें भी रहीं।जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया, मेरी सर्विस बेहतर होती चली गई।”

Next Post

सुषमा ने अमेरिका में भारतवंशी की हत्या पर दुख जताया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी की हत्या पर दुख जताया है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, \”मुझे दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हरनीश पटेल की हत्या के बारे में सुनकर दुख हुआ।\” उन्होंने कहा, “हमारे […]

You May Like