देशवासियों के प्रति आपका स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ पर उपहार

Pahado Ki Goonj

देहरादून ukpkg.com आजादी का अमृत दिवस बनाया जा रहा हैं व हर घर झण्डा लगाने का काम चल रहा हैं । इससे बड़ी बात सभी को अपनी डीपी में झण्डा लगाने का आह्वान करा गया हैं ।

आप यदि यह प्रतिज्ञा राष्ट्रीय ध्वज के साथ कवर पेज पर प्रकाशित कर दे तो डीपी में झण्डा लगने के साथ साथ देशवासियों को हर रोज आनलाईन वोटींग का लोकतांत्रिक अधिकार मिल जायेगा ।

प्रतिज्ञा

-: 📜 प्रतिज्ञा 📜 :-

हमारी (मै नहीं) तरफ से राष्ट्र 🇮🇳 को समर्पित!

ये देश राजनीति से चलता है और राजनीति वोट की गिनती से एवं एक एक वोट की गिनती से सरकार चलती है।

हमें वोट 🗳 डालने का अधिकार पांच साल में एक बार है परन्तु संसद व जनप्रतिनिधियो से अलग हटकर ऐसे प्रतिदिन का वोट अधिकार बनाने तक …….

एक सन्देश या सूचना जो राष्ट्रहित व मानवताहित की होगी व व्यक्तिवाद एवं स्वार्थ से पर हो उसे अपने सभी मित्रो की टाइम लाईन में डालता रहुगा व व्हाट्सप्प एवं अन्य अप्प पर ग्रुपो में जब तक फॉरवर्ड करता रहुगा तब तक …………..

ऐसे ऐप्प आने शुरू न हो जाये या व्यवस्था बन जाये की किसी एक मुद्दे पर जनता अपना वोट दे तो एक निश्चित दिन व समय पर सभी जुड़े सदस्यों के वाल पेपर / कवर फोटो पर वो आ जाये और पुनः एक समय अंतराल बाद चला जाये ।

एक मुद्दे पर पब्लिक का वोट गिनती के साथ आएगा तो परिणाम अपने आप आयेगा। जब यह प्रतिशत हमारे करे गए वोट से ज्यादा हो जायेगा तो सरकार को जनता की राय पर काम करना पड़ेगा अन्यथा उसे जाना पड़ेगा ।

हम दिन-रात अपने कार्यो से एक – एक कड़ी जोड़ राष्ट्र निर्माण करेंगे व परिवार की जरुरतो एवं आवश्यकताओं को पूरा कर समाज और अपने अपने धर्म को सार्थक एवं अधिक योग्य बनायेगे न की हमेशा किसी न किसी मुद्दे पर सड़क पर निकल के राष्ट्र एवं समाज निर्माण में लगी जनता को तकनीक में धकेल नारेबाजी व तोड़फोड़ करेंगे ।

हम इस प्रतिज्ञा को बिना अपना नाम जोड़े व बदलाव के आगे लोगो को फॉरवर्ड करेंगे ताकि सर्वहित वाला उपाय व्यक्तिवाद की राजनीती में फँसकर दम न तोड़े ।

जय राष्ट्र – विजय लोकतंत्र

 

Next Post

केदारनाथ धाम मे बड़े धूमधाम से अमृत उत्सव मनाया जारहा है

रुद्रप्रयाग ukpkg.comकेदारनाथ आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम तय किया गया है इस श्रृंखला में आज बाबा केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मन्दिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं […]

You May Like