HTML tutorial

यमुना घाटी के बरनी गाड़( डामटा) भाजपा मंडल कार्यकारिणी का विस्तार कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौपी जिम्मेदारी ।

Pahado Ki Goonj

यमुना घाटी में बरनी गाड़( डामटा) भाजपा मंडल कार्यकारिणी का विस्तार कर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौपी जिम्मेदारी ।

उत्तरकाशी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने प्रांतीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिले के मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ।

यमुना घाटी के बरनी गाड़( डामटा) के मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल ने भी अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को मंडल कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी है । मंडल कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर प्रीति राम नौटियाल ,जगबीर सिंह राणा ,किशन सिंह रावत मुकेश पंवार,व महामंत्री पद पर अनिल चौहान ,जगमोहन रावत, मंत्री पद पर महावीर पवार सुरवीर चौहान ,कमल सिंह राणा ,मंजू गौड़ ,विनोद लाल व कोषाध्यक्ष दिनेश सेमवाल , मीडिया प्रभारी जगबीर रावत आईटी संयोजक देव बडोनी, एवं सोशल मीडिया संयोजक मोहित थपलियाल को भाजपा मंडल कार्यकारिणी में जिम्मेवारी दी गई । सोशल मीडिया संयोजक मोहित थपलियाल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं स्वागत किया और समस्त श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ।

Next Post

उत्तरकाशी जनपद में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 की तैयारी पूर्ण । 57 परीक्षा केंद्रों में 11 हजार 639 अभ्यर्थी देगें परीक्षा ।

उत्तरकाशी जनपद में जिला प्रशासन ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 की तैयारी पूर्ण । 57 परीक्षा केंद्रों में 11 हजार 639 अभ्यर्थी देगें परीक्षा । उत्तरकाशी । जिला प्रशासन ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 की तैयारी पूर्ण कर ली है। उक्त परीक्षा कल रविवार को पूर्वाह्न […]

You May Like