देहरादून। कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही एक ट्रेन से टकराकर नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए एक रेल सेवा आती है। वीरभद्र जेजी ग्लास फैक्ट्री के समीप रेल की पटरी के किनारे मानसिंह (45 वर्ष) निवासी राप्ती, तहसील सल्यान, जिला वामे, नेपाल का सिर ट्रेन से टकरा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
108 सेवा के जरिए इस व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र से उसकी पहचान की गई। पुलिस उसके स्वजन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों से जब जानकारी ली तो बताया गया कि यह मजदूरी करता है।
गाली देने पर युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार
Sun May 15 , 2022
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में शनिवार रात युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को भी […]

You May Like
-
क्रिकेटर अभिमन्यु के घर हुई लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली
Pahado Ki Goonj September 24, 2019