HTML tutorial

विरासत में इस बैंड ने अपने हिट गानो के साथ ऐसे भी गाने गाए जो अभी तक पब्लिश नही हुए हैं

Pahado Ki Goonj

है । ,कार्यक्रम के अंतिम दिन , ऐसा लगता है कि ये सफर कभी समाप्त न हो और हमारे देश की सांस्कृतिक धारा बहती रहे।

स्टेडियम 22वे विरासत का समापन विशेष अतिथि की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक् नृत्य ‘छोलिया’ से कार्यक्रम की यह उस ज़माने का नृत्य है जब शादियाँ तलवार की दम पर होती थीं।
पुरानी परम्परा के अनुसार राजपूत यह नृत्य शादी में करते है। जब तक दूल्हा दुल्हन के घर नहि पहुँच जाता तब तक राजपूत एक सैनिक के वेष में यह नृत्य करते हैं।
उत्तराखंड में मुख्यतः बाज़ूबन्द ,बसंती, छोपाटी,खदेड़, मंगल, झमेला आदि लोकगीत गाए जाते हैं।
हमारी आज की सेलेबिर्टी सांस्कृतिक विभाग की गढ़वाली लोक गीतों की मशहूर गायिका अंजु बिष्ट जी है।
अंजु बिष्ट जी भजन से शुरुआत की जिसमें कीबोर्ड पर सुरेन्द्र कोहली , ढोलक पर गोल्डी, पैड पर मोंटी ने उनका साथ दिया।
देर शाम स्टेज सम्भाला पूरे देश में प्रसिद्ध बैंड इंडियन ओशन ने जिसका देर रात तक दर्शकों ने आनंद लिया
यह बैंड जैज़ फ़्यूज़न संगीत के लिए प्रसिद्ध है।यह बैंड अभी तक कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी संगीत दिया है जिसमें स्वराज , हुल्ला ,भूमी, पीपली लाइव, सत्याग्रह आदि प्रमुख हैं। यह बैंड एक अविष्कार है , रॉक फ़्यूज़न रागा इनकी विशेषता है।
इस बैंड के कई अल्बम भी हैं जो इंडियन ओशन , डेज़र्ट रेन , झिनी, ब्लाक फ़्राइडे , तनदनु, १६/३३० खजूर रोड हैं।
ड्रम और स्वर पे अमित किलम ,बास गिटार और स्वर पे राहुल राम, ,प्रमुख गायक हिमांशु जोशी, प्रमुख गिटारिस्ट निखिल राव परकश्निस्ट तुहीन चक्रवर्ती इस बैंड की जान हैं। आज विरासत में इस बैंड ने अपने हिट गानो के साथ ऐसे भी गाने गाए जो अभी तक पब्लिश भी नही हुए हैं।

Next Post

भाजपा सरकार का प्रचंड भ्रष्टाचार इस समय चरम सीमा पर पहुंच चुका है

यूकेडी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से अवगत कराया है कि राज्य में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का प्रचंड भ्रष्टाचार इस समय चरम सीमा पर पहुंच चुका है। स्थाई राजधानी गैरसैंण तथा 3 महीने में लोकायुक्त की नियुक्ति तथा प्रदेश को मद्य निषेध बनाने का वादा करके सत्ता प्राप्त […]

You May Like