देहरादून/गदरपुर। देहरादून विजिलेंस टीम की छापेमारी से गदरपुर इलाके में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी के दौरान दो दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले लोगों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। देहरादून ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम की गदरपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, अचानक छापेमारी के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस दौरान कई उपभोक्ताओं के घरों में कई अनियमितताएं पाई गई, जहां से मीटर विद्युत तार जब्त कर लिए गए। साथ ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम ने एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ गदरपुर के आवास विकास कॉलोनी, गूलरभोज रोड, सकेनिया रोड और रामकोट सहित कई स्थानीय दुकानों और घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। वहीं, छापेमारी के दौरान करीब 2 दर्जन लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। वहीं, कई घरों में अनियमितताएं पाए जाने के कारण टीम ने उन स्थानों से कई मीटर और विद्युत तार भी जब्त किए। इस दौरान देहरादून विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से लगातार विद्युत चोरी की शिकायतें मिली थी, जिसके चलते देहरादून के विजिलेंस टीम द्वारा गदरपुर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई सारे घरों में अनियमितताएं पाई गई हैं। साथ ही कई घरों में विद्युत चोरी करते हुए पाई गई हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जब तक बिजली चोरी की घटनाएं समाप्त नहीं होंगी, तब तक लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा और विद्युत चोरी करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
रघुवंशी हत्याकांड के गवाह के आवास पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
Wed Dec 25 , 2019
देहरादून। जनपद पौडी के कोटद्वारः क्षेत्र में देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बहुचर्चित रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर नेगी उर्फ डब्बू के जीवानंदपुर स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे वहा कुछ समय के लिए अफरा-तफरा […]

You May Like
-
वन्य जीव तस्करों ने काॅर्बेट से चुरा लिए पांच कैमरे
Pahado Ki Goonj December 26, 2020