देहरादून , जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलैक्टेरट सभागार में ‘मिशन रिस्पना’ से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ द्वितीय चरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, नगर निगम, गैर सरकारी संगठन और सम्बन्धित विभागों से पहली बैठक में कार्ययोजना बनाने के दिये गये निर्देशों के अनुसार अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित तैयार की गयी कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान और प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रवार रिस्पना नदी किनारे वृक्षारोपण से सम्बन्धित कार्ययोजना का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया साथ ही विगत वर्ष के अभियान में बहुत जगह पौधों के सर्वाइव न करने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए आगामी अभियान को विस्तारपूर्वक बताया। अधिकारियों ने पिछले अभियान के दौरान अधिकतर पौधों के सर्वाइव न होने के पीछे सुरक्षा फेसिंग का अभाव, अनुकूल मृदा की अनुपस्थिति, अभियान में वृक्षों की सुरक्षा से अधिक वृक्षारोपण पर जोर देने तथा पौध को रोपण हेतु गड्डे की कम गहराई इत्यादि को जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि आगामी अभियान में इन कमियों को दूर करते हुए दूसरी जगह से उपजाऊ मृदा और गड्डो में आवश्यकतानुसार खाद्य इत्यादि की व्यवस्था और वृक्षारोपण से अधिक पौधों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कैरवान गांव से मोथोरोवाला तक लगभग 30 किमी की दूरी तक वृक्षारोपण की सुरक्षा के लिए ‘सोशल फेसिंग’ (लोगों की भागीदारी)की सहायता पर भी बल दिया। सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण एरिया में भूस्खलन अथवा अन्य सुरक्षा उपाय में जरूरी सहयोग देने की बात कही। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को क्षेत्रवार रोपित पौधों की निगरानी और सुरक्षा में सहयोग देने के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को अभियान में जरूरी सहयोग देने का भी सुझाव दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हमें वृक्षारोपण से अधिक रोपित वृक्षों की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा इसके लिए पिछले वर्ष के अनुभव व फीडबैक के आधार पर कमियों को दूर करते हुए अभियान चलाना होगा। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सम्बन्धितों को लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वन विभाग और नगर मजिस्टेरट को विभिन्न संस्थानों, जनप्रतिनिधियों, एन.जी.ओ, सिविल सोसाईटीज और विभिन्न विभागीय अधिकारियों को वृक्षारोपण हेतु ब्लाक अवन्टित करने के निर्देश दिये। उन्होंने भौतिक निरीक्षण करते हुए ऐसी जगह को भी चिन्हित करने के निर्देश दिये, जहां अधिक सर्वावल की संभावन रहती है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को वाट्टसएप्प गु्रप बनाने के निर्देश दिये, जिसमें एक वाट्सएप्प गु्रप माॅनिटिरिंगकरने वाले विभाग व अधिकारियों तथा दूसरा वाट्सएप्प गु्रप विभागीय अधिकारियों, एन.जी.ओ, सिविल सोसाइटीज और अभियान में अन्य जुड़ने वाले लोगों का हो जो अभियान को व्यापक बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकते है और किसी भी तरह अभियान का हिस्सा बनना चाहते है। उन्होंने समय से सभी माध्यमों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों को वृक्षारोपण करने को प्रेरित करते हुए अभियान को एक बड़ा जनान्दोलन बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेरट अभिषेक रोहेला ने कहा कि पार्टिसिपेट करने और वृक्षारोपण को व्यापक जनान्दोलन बनाने हेतु कोई भी नागरिक citymagistrate.deh@gmail.com, edmdehradun@gmail.com पर भी अपने सुझाव दे सकते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, नगर मजिस्टेरट अभिषेक रोहेला, उप जिलाधिकारी सदर कमलेश महेता सहित जनपद के सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।