HTML tutorial

उत्तरकाशी – 3.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी – 3.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी ब्यूरो :-
अधीक्षक उत्तरकाशीअर्पण यदुवंशी पुलिस द्वारा लगातार जनपद के कई थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता से रुबरु हो रहें है, जिसमें *अधिकांश लोगों के द्वारा उनसे समाज में नशे का जहर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील* की जा रही है, जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा अपने अधिनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एस0ओ0जी0/एडीटीएफ की टीम को अवैध नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चैकिंग अभियान* चलाकर ऐसे लोगों की निगरानी करते हुये उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। *नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान* के क्रम कार्यवाही करते हुए में कल 21.07.2022 की देर रात्रि को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में ADTF UKI एवं चौकी डुंडा, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान *स्थान देवीधार के पास से सुभाष नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी निवासी ग्राम ताछिला ब्लॉक फकोट थाना नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल उम्र-23 वर्ष को 03.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार* किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 गम्भीर सिंह-चौकी प्रभारी डुंडा, कानि0 मोहन मन्तवानी-चौकी डुंडा,कानि0 राजेन्द्र सिंह-चौकी डुंडा,कानि0 वीर सिंह चौहान- ADTF UKI, कानि0 प्रशान्त कुमार- ADTF UKI आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Next Post

प्रधानमंत्री ने फ्रंट लाईन वैक्सीनेशन सेवा देने के लिए उत्तराखंड से कृष्ण चन्द्र रतूड़ी सम्मानित् किया

देहरादून, ukpkg.com देश मे कोविंद महामारी पर नियंत्रण करने के लिए वैक्सीनेशन को सीधे प्रधानमंत्री स्वयं संज्ञान ले रहै है । देश मे अच्छे कार्य करने वाले वर्करों में उत्तराखंड देहरादून राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई में कार्य रात श्री कृष्ण चन्द्र रतूड़ी को दूसरी बार समानित करते हुए हैं। […]

You May Like