उत्तरकाशी पुलिस ने लगाया जनजागरुकता शिविर ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी पुलिस ने लगाया जनजागरुकता शिविर ।

उत्तरकाशी । ब्यूरो।
ड्रग्स फ्री देवभूमिः मिशन 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस युवाओं व समाज को नशा, ट्रैफिक नियमों व सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद में ‘उदयन’ मुहिम की चला रखी है, यह मुहिम जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र की थीम पर आधारित है। मुहिम के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, शिक्षण सस्थानों, गांव, मोहल्लों व अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर लगातार जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्राओं, युवाओं व समाज में व्यापक स्तर पर जनजागरुकता बढायी जा रही, साथ ही नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग कर उनको कैरियर के प्रति जागरुक किया जायेगा।
शुक्रवार को ‘उदयन’ के अन्तर्गत को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की अध्यक्षता मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। जनजारुकता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस0पी0 अर्पण यदुवंशी द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत वन्दना का प्रस्तुति देते हुये मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी सर द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये छात्र-छात्राओं को बताया गया कि ‘वर्तमान समाज में नशे का दुष्प्रचलन लगातार बढता जा, रहा आये दिन युवा नशे के चपेट मे आकर अपना जीवन बर्बाद कर दे रहे हैं। नशा व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक व आर्थिक पग प्रकार से आघात करता है, नशे के चपेट मे आने से व्यक्ति अपना जीवन खत्म कर देता है। हमें नशे से दुर रहना है। सभी अपने कैरियर पर फोकस करें। व्यायाम व खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या मे लायें। अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करें। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अभी हॉल ही में *नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु हेल्पलाईन नं0- 7455991223* जारी किया गया है, नशे के अवैध कारोबार की सूचना कोई भी जागरुक नागरिक हमे हेल्पलाईन नं0 पर दे सकते हैं, इसमें सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी। इस अवसर पर *एस0पी0 द्वारा छात्र-छात्राओं दी गयी सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति, कल्चरल एक्टिविटी व अनुशासन की प्रशंसा करते हुये कॉलेज प्रशासन को 01 ढोलक भेंट किया गया।*
कार्यक्रम मे *पुलिस उपाधीक्ष (ऑपरेशन), प्रशान्त कुमार* द्वारा सभी छात्र-छात्राओं द्वारा को यातायात नियमें व साईबर अपराधों की विस्तृत जानकारी देते हुये साईबर हेल्पलाईन 1930 व उत्तरखण्ड पुलिस एप्प के विभिन्न फीचर(गौराशक्ति, e-FIR, पुलिस सत्यापन, SOS आदि) के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। *उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल* द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों की व्यापक जानकारी देकर महिला अपराधों के समय डायल 112 व 9411112780 पर सम्पर्क करने हेतु बताया गया, साथ ही हॉल ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शुरु की गयी पहल महिला चीता मोबाईल की भी जानकारी दी गयी।
जनजागरुक्ता शिविर के दौरान कॉलेज के ,
प्रधानाचार्य देवी प्रसाद, उप-प्रधानाचार्य,जयप्रकाश सहित प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली , दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक निरीक्षक यातायात , हरीश फर्त्याल,स्कूली छात्र-छात्रायें सहित अन्य स्कूल स्टाफ व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी* मौजूद रहे।

Next Post

उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी ।

उत्तरकाशी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी । उत्तरकाशी । ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2019 में कतिपय ग्राम पंचायतों के सदस्य ग्राम, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों/स्थानों में निर्वाचन न […]

You May Like