उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ हिंदूवादी संगठनो की जनाक्रोश रैली ।
जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी ।
स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिस कर्मी व प्रदर्शनकारी घायल ।
- उत्तरकाशी।
मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद किया गया है। उत्तरकाशी में पिछले कई दिनों से संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी आंदोलित है। इस संगठन ने आरटीआइ के तहत जिला प्रशासन से मस्जिद को लेकर सूचना मांगी। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से आधा अधूरी सूचना दी गई। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से न तो जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई।हिंदू संगठन से जुड़े स्वामी दर्शन भारती व केशव गिरी महाराज उत्तरकाशी पहुंचे थे । - हिन्दू जनाक्रोश महारैली के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के लोग एकत्रित हुए हैं। मुख्य बाज़ार होते हुए रैली भटवाड़ी रोड पहुंची है। यहां हिंदू संगठन के प्रदर्शकारियों को आगे जाने से रोका गया है।प्रदर्शनकारी दो से तीन घंटे तक यहां आगे जाने की जिद में डटे रहे। इसी बीच यहां ऊपर वरूणावत पहाड़ी के छोर से काफी देर तक पत्थरबाजी हुई। इससे शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इसी दौरान डीएम और एसपी भी पहुंचे और स्थिति को संभाला। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं और प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी कर रहे थे ।इस बीच यहां सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। पत्थरबाजी से पहले पुलिस ने भीड़ बेकाबू होने पर हल्की लाठीचार्ज भी की।भटवाड़ी रोड में घटना स्थल पर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबु किया बैरिकेटिंग तोड़ने में हिन्दू सगठन के लोग कामयाब हुए, कलस्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार कर किया ।
- 7 पुलिसकर्मी, 20 प्रर्दशनकारी हुये चोटील , घायल हुये अस्पताल में भर्ती, एक रेफर।।उत्तरकाशी पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच हुई नोंक झोंक व लाठी चार्ज में घायल हुए चिन्यालीसौड़ निवासी गोपेश मिश्रा उम्र 17 वर्ष की टांग फैक्चर हो गई। जिन्हें देहरादून रैफर किया गया।
इस में 18 पुरुष प्रर्दशनकारी दो महिलाएं और सात पुलिसकर्मी सहित कुल 27 लोग चोटिल हुये है ।
इनमें से देर सायं तक अधिकांश घायल जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे।