उत्तरकाशी :- कारगिल शहीद दिनेश चंद कुमाई को दी गई श्रद्धांजलि ।

Pahado Ki Goonj

कारगिल शहीद दिनेश चंद्र कुंमाई को दी गयी श्रद्धांजलि ।                                                                 उत्तरकाशी :- ( मदनपैन्यूली )                             रविवार को विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत तथा जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर जिला पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शहीद राईफलमैन दिनेश चंद्र कुंमाई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l

विधायक श्री रावत ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का विजयोत्सव है l देश को सुरक्षित रखने का कार्य अगर सीमा पर हमारे सैनिक कर रहे हैं तो इसकी एकता अखंडता और भाईचारे को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है l

कारगिल विजय दिवस भारत के गर्व वीरता और दृढ़ नेतृत्व स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम का प्रतीक है l कारगिल युद्ध के दुश्मनों को पराजित कर समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन करता हूं l

वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि कारगिल विजय दिलाने वाले सेना के जवानों की शहादत सदैव हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत रूप में काम करेगी l देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन l

इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान अपनी जान की बाजी लगा कर दिया l इस बलिदान में 75 रणबांकुरे उत्तराखंड राज्य के थे इसमें वीर सपूत शहीद राईफलमैन दिनेश चंद्र कुंमाई 10 वीं बटालियन गढ़वाल राईफल निवासी ग्राम – सर्प चिन्यालीसौड़ ने भी अपने प्राणों को निछावर किया l
इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर सिंह राणा,हरिश सेमवाल, मुरारी पोखरियाल, सोबन पंवार, कल्याण गुसांई, लाखीराम, भोला दत्त, दिल चन्द, मीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे l

Next Post

नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री बदरीनाथ धाम स्थित नाग नागिन जोड़ों की पूजा देश की खुशहाली के लिए धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने विधिविधान से की

  24×7 देखें no1 न्यूज पोर्टल वेब चैनलशेयर कीजयेगा रक्षा बन्दन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं के विज्ञापन, खबर के लिए संपर्क कीजयेगा,#7983825336 https://youtu.be/mdJOm4VSor8   बद्रीनाथ, नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री बदरीनाथ धाम स्थित नाग नागिन जोड़ों के  के मंदिर में नाग पंचमी के पावन पर्व पर श्री […]

You May Like