उत्तरकाशी :- देर रात से भारी बारिश ने मचाई तबाही , दो महिलाओं सहित एक बच्ची का शव बरामद। रेस्क्यू अभियान जारी ।
उत्तरकाशी :- रिपोर्ट मदन पैन्यूली
जिले में बीते चार घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त ब्यस्त कर दिया है। जिला मुख्यालय के समीप मांडो गांव में भारी बारिश से मांडो गदेरा उफान पर आ गया, जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया है। बीती रात हुई बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई है, मूसलाधार बारिश के कारण मांडो और निराकोट के ऊपर बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. जिस कारण सबसे ज्यादा नुकसान मांडो गांव में हुआ है. जहां पर 15 से 20 घरों में मलबा घुस गया है. वहीं, 4 से 5 मकान जमींदोज को हो गए हैं. मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है.
सूचना पाकर मौके पर SDRF और पुलिस आपदा की खोज बचाव टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है. वहीं, मलबे में दबे एक बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. इस अलावा भटवाड़ी विकासखण्ड के कंकराड़ी गांव में भी गदेरा उफान पर आने के कारण एक व्यक्ति के बहने की सूचना है. उत्तरकाशी में बादल फटने से मची भारी तबाही.जानकारी के अनुसार रविवार रात साढ़े 8 बजे उत्तरकाशी जनपद के मांडो, निराकोट सहित कंकराड़ी गांव में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. मांडो गांव के बीचों बीच बहने वाला गदेरा तबाही लेकर आया. वहीं, सूचना मिलने पर मांडो गांव में एसडीएम भटवाड़ी सहित आपदा प्रबधन अधिकारी और सीओ पुलिस और नगर कोतवाल सहित SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मांडो गांव में करीब 15 से 20 घरों में मलबा घुस गया है। जिसमें देवानन्द भट्ट के परिवार की दो महिलाएं और एक बच्ची का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. जिनकी पहचान माधरी देवी (42 वर्ष), रीतू (38 वर्ष) और कुमारी ईशु (6 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, राहत बचाव टीम ने 4 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है । रात्रि मेंअंधेरा और लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू टीम को भी खोज-बचाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर निराकोट में गांव के दोनों और गदेरा आने के कारण ग्रामीण बीच मे फंस गए हैं । जहां पर तहसीलदार भटवाड़ी और NDRF मौके पर पहुंच कर खोज बचाव अभियान चला रही है ।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी