उत्तरकाशी :- भारी बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ी, दर्जनों गांव बर्फ कि आगोश में कैद । बड़कोट :- मदनपैन्यूली जनपद में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिस के बाद कल शाम से लगभग पूरे जनपद में हुई बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।मोरी व पुरोला तहसील क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक गांव बर्फ की आगोश में कैद हो गए हैं।बर्फबारी के चलते जिले की समूची यमुनाघाटी में कल रात से विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई है।ऊंचाई वाले इलाकों में स्थित ग्रामीण बर्फ पिघलाकर पीने के पानी की ब्यवस्था करने को मजबूर हैं।जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बड़कोट पॉलिटेक्निक के छात्रों के सामने वर्तमान में चल रही सेमेस्टर की परीक्षा का पेपर छूटने की दिक्कत आ गई है।जनपद के राष्ट्रीय राज मार्ग गंगोत्री गंगनानी से ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है ।गंगा घाटी के भी कई गांवो में विधुत आपूर्ति बाधित हो गई है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप ,ग्योनेटी, ओरछा बैंड के पास बर्फबारी के कारण वाधित है जिसे खोलने का कार्य गतिमान है।
बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राना चट्टी, फूलचट्टी से ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है ।
सुवाखोली मोटर मार्ग मोरियाना के पास बर्फबारी के कारण बादित है तथा जेसीबी के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।लम्बगांव गांव मोटर मार्ग चौरंगी के पास बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है जिसे खोलने का कार्य जारी है।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले एक दर्जन मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण आवागमन के लिए बन्द हो गए हैं।मोरी ब्लॉक के साँकरी से आगे कई गांवो का सम्पर्क भारी बर्फबारी के चलते बाकी देश दुनिया से टूट गया है।आवागमन के मार्ग पूरी तरह बाधित हुए हैं।