उत्तरकाशी :- 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार ।

*एसपी उत्तरकाशी ने टीम को दिया 10,000रु0/ का नगद पुरस्कार:*

उत्तरकाशी ब्यूरो
महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड के दिशा-निर्देश में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार* के नेतृत्व में टीम गठित कर ठोस पतारसी / सुरागरसी करते हुये आज 21.01.2022 को स्थान *मजियाली तिराहा स्थित क्रेशर के पास से एसओजी व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो व्यक्तियों जय सिंह व जितेन्द्र को वाहन संख्या UP 16AE-4447 (Hyundai Car) से 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर *धारा – 8/20/ 60 एनडीपीएस एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर लिया गया, मामले मे अंग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि *वे दोनों अकसर सेलाकुई में रहते है तथा पर्वतीय क्षेत्र से चरस आदि नशीले पदार्थ खरीद कर सेलाकुई में मजदूर व ट्रक ड्राइवरों को बेचते हैं, जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा मिल जाता है, माल को खरीदने के लिये ये लोग तीन-चार दिन पहले मोरी आये थे। चरस खरीद कर वह इसको बेचने के लिये सेलाकुई, देहरादून ले जा रहे थे। मामले मे कुछ स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता भी प्रकाश में आयी है, जिनके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।*

*नाम पता अभियुक्त-* 1- जय सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी नियर भारतीय स्टेट बैंक जमनपुर, थाना सेलाकुई जनपद- देहरादून, उम्र -38 वर्ष
2 – जितेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी वारवाला थाना- रमाला, जनपद- बागपत उत्तर प्रदेश, उम्र -33 वर्ष।

*बरामद माल-* 01 किलो 606 ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत- 1,60,000 रु0/)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस में
01- श्री अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला / प्रभारी एसओजी यमुना वैली, कानि0 कुंवर सिंह, कानि0 मनोज सिंह,
कानि0 ओसाफ खान- SOG
कानि0 सुनील राणा SOG
कानि0 अजय दत्त SOG
कानि0 सुनील जयाड़ा SOG
कानि0 अनिल तोमर SOG आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

Next Post

bjp की भूल से हिलगई चूल हरक सिंह जनता का सन्तरी तभी तो बनता है हरबार मंत्री

उत्तराखंड भूल हरक सिंह की बिसात से हिलगये चूल  प्रियंका ने कांग्रेस ज्वाइन कराई, भाजपा के खिलाफ प्रचार का अहम किरदार होगे, इस विधानसभा से लड़ेंगे। देहरादून,Pahadonkigoonj Bureau) उत्तराखंड बीजेपी की बड़ी भूल साबित होगी- सोशल मीडिया की खबरों का संज्ञान लेकर हरक सिंह का आनन फानन में निष्कासन –हरक […]

You May Like