उत्तरकाशी :- 1.4 किग्रा अवैध चरस के साथ 02 तस्कर को गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी ( मदन पैन्यूली)
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है, जनपद को नशामुक्त करने हेतु उनके द्वारा नशे के खिलाफ नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को धरासू पुलिस द्वारा अमलीजामा पहनाते हुये नशा तस्करों पर लगातार लगाम कसते हुये हीरालाल विजल्बाण, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू, गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा गत 16.07.2021 की देर सायं को नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान अलग-अलग टीमों ने *बनचौरा बडेथी मार्ग पर एक व्यक्ति *निहाल सिहं पुत्र हरि सिहं निवासी बडली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी को 600 ग्राम अवैध चरस एवं धरासू जिब्या ताराकोट मोटर मार्ग पर रणवीर सिंह पुत्र मदन सिहं निवासी ग्राम हटनाली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी से 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 57/2021 व मुकदमा अपराध संख्या 58/2021 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की मात्र 08-10 घण्टों के अन्दर लगातार दूसरी कार्रवाई है, कल 16.07.2021 को ही थाना बड़कोट पुलिस द्वारा स्थान हनुमानचट्टी से 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।
अनुमाति कीमतः* करीब 150000 रूपये।
*गिरफ्तारी एंव माल बरामद करने वाली पुलिस टीम:*
1- एसएसआई केदार सिहं चौहान
2- एसआई विनोद पंवार
3- कानि. डब्बल सिहं चौहान
4- कानि. डोडी सिंह चौहान
5- कानि. संजय चौहान
6- कानि. विजेन्द्र पुण्डीर
7- कानि. अमित कुमार ।
उक्त चरस तस्करों को गिरफ्तार करवाने में मुख्य भुमिका निभाने पर कानि0 डब्बल सिंह चौहान की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कानि0 को उत्साहवर्धन हेतु 1000रु के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।