HTML tutorial

उत्तरकाशी – 0540 ग्राम अवैध चरस के साथ दिल्ली निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी – 0540 ग्राम अवैध चरस के साथ दिल्ली निवासी एक व्यक्ति गिरफ्तार।

उत्तरकाशी – नशामुक्त देवभूमि, मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद में अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। इसी क्रम में अनुज कुमार,सी0ओ0 उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, दिनेश कुमार* की देखरेख में नशे के विरुद्ध धर-पक्कड अभियान को सफल बनाते हुये *कोतवाली उत्तरकाशी एवं एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये गत रात्रि में चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान कुटेटी देवी मन्दिर लम्बगांव रोड़ के पास से देवेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा निवासी बी0एफ0 92 दीप विहार सैक्टर 24 रोहिणी थाना बेगमपुर दिल्ली उम्र 62 वर्ष को 540 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर *NDPS Act की धारा 8/20* में अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह खुद चरस का सेवन करता है। कभी-कभी पैसों की जरुरत पडने पर वह उसको बेचता भी है। सस्ते दामों में चरस खरीदने के लिए वह पहाडी इलाकों में आता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगाली जा रही है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद माल- 540 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब-5,5000 रु0 बतायी जा रही हैं ।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रू. के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में,व0उ0नि0- उमेश नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी
,कानि0 नीरज रावत-कोतवाली उत्तरकाशी
,कानि0 गोविन्द गुंसाईं-कोतवाली ,कानि0 काशीष भट्ट- एस0ओ0जी0 ,कानि0 पवन चौहान-एस0ओ0जी0,कानि0 प्रशान्त राणा-एडीटीएफ आदि शामिल रहे ।

Next Post

अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बारिश का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को आगामी 3 दिनों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ […]

You May Like