उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का दुर्व्यवहार से उत्तराखंड हो रहा शर्म सार उनके व्यवहार से पुतले फूंकने लगे लगातार विज्ञापन देकर बड़े अखबार पचा चढ़ा गये करोड़ों रुपये का भार अब जनता कहने लगी मुख्यमंत्री का जनता से है निदनीय व्यवहार

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का दुर्व्यवहार से उत्तराखंड हो रहा शर्म सार उनके व्यवहार से पुतले फूंकने लगे लगातार विज्ञापन देकर बड़े अखबार पचा चढ़ा गये करोड़ों रुपये का भार अब जनता कहने लगी मुख्यमंत्री का जनता से है निदनीय व्यवहार

 जिला कांग्रेस कमेटी नगर कांग्रेस कमेटी के तत्व धान में त्रिवेन्द्र सरकार का पुतला ढालवाला तिराहे पर फूंका गया ज्ञात हो क़ि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तरा पंत बहुगुणा जो की एक शिक्षिका है का अपमान मुख्यमंत्री के जनता दरबार में किया गया जिसमे प्रदेश की मातृशक्ति में रोष व्याप्त है इसी कारण प्रदेश कांग्रेस के मा0 अध्यक्ष प्रीतम सिंह  के आदेशानुसार पुरे प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया
हिमांशु विजलवान ,महावीर खरोला, भगवती उनियाल, जगदीश विजलवान, दिनेश भट्ट ,अजय रमोला ,विनोद सकलानी ,राजेश थलवाल, मनन दिवेदी ,लक्षमण राजभर ,छांगुर प्रसाद ,हरीश विजलवान ,ऋतिक कुमार ,उमेश वेध ,जगदीश कुमार, पदमा सेमवाल ,सुषमा नोटियाल ,राधेश्याम

Next Post

जिस तरह से मुख्यमंत्री इस विधवा अध्यापिका पर बरसे उससे पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा देहरादून में योग महोत्सव से संचित “राजनीतिक पुण्य” धुल गया, अध्यापिका का अपमान सरकार केलिये ताबूत की आखिरी कील होगी

मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रावत की प्रथम नियुक्ति 24 मार्च 1992 को प्राथमिक विद्यालय कफल्डी स्वीत पौड़ी गढ़वाल में हुई थी। यह एक सुगम विद्यालय है। 16/7/1992 से वह चार साल प्राथमिक विद्यालय मैंदोली पौड़ी गढ़वाल में रही और फिर 27/8/1996 को उनका ट्रांसफर प्राथमिक विद्यालय अजबपुर कलां […]

You May Like