Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath reached Shri Kedarnath Dham on Sunday and performed darshan and Rudrabhishek of Baba Kedar.

Pahado Ki Goonj

रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को श्री केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा केदार के दर्शन एवं रूद्राभिषेक किया।उन्होंने भगवान केदारनाथ से विश्व में सुख समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना करते हुए बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम योगी तकरीबन दो घंटे के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान केदारपुर में लगातार जय श्री राम एवं हर-हर महादेव के नारे लगते रहे।

जहां से भी मुख्यमंत्री योगी गुजरते वहां उनके अभिवादन को खड़े श्रद्धालु जयकारे लगाते।जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं का अभिवादन कर जय श्री राम एवं बाबा केदार के जयकारे लगाए।रविवार को करीब दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ हैली पैड पर पहुचें जहाँ केदारनाथ हैली पैड पर उनका स्वागत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र,जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह,भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार,केदार सभा,तीर्थ पुरोहित समाज, जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार,पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प भेंट कर किया।वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।यहाँ पर तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी बीकेटीसी हट में मुख्य पुजारी शिवलिंग से मिले।पुजारी एवं अन्य तीर्थ पुरोहितों से भेंट के बाद तीर्थ पुरोहित समाज ‘दंड’ की अगुआई में उन्हें मंदिर तक ले गए,यहाँ उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर विश्व में सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की।

करीब पौने घंटे चली पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक कर विशेष गो मुखी शृंघी से दूध एवं जल भी चढ़ाया। रूद्राभिषेक के बाद उन्होंने बाहर आकर नंदी की पूजा की एवं शॉल चढ़ाया।यहाँ मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं के बीच बाबा केदारनाथ के नारे लगाने के बाद उन्होंने केदार सभा समेत अन्य तीर्थ पुरोहितों से भेंट की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम के दर्शनों का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।दोनों धामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में भव्य निर्माण कार्य चल रहा है।दुनियाभर में रहने वाले सनातन धर्म के अनुयायी दोनों धामों के दर्शन एवं आशीर्वाद की कामना रखते हैं। 2013 में आयी त्रासदी के कारण केदार पुरी में हुए नुकसान से सभी प्रभावित हुए लेकिन स्थानीय लोगों के दृढ़ संकल्प एवं मोदी जी के निर्देशन में केदारनाथ का स्वरुप भव्य होता जा रहा है।दोनों धाम नई आभा के साथ विश्व में अपनी पहचान बना रहे हैं,विरासत के प्रति हमारे लोगों का सम्मान यही है।लाखों की संख्या में श्रद्धालु दोनों धामों के दर्शन करने आ रहे हैं यह नए भविष्य की तस्वीर भी है।सतत विकास एवं पर्यावरण के सभी पहलुओं का ध्यान रहते हुए जिस प्रकार दोनों धामों में कार्य चल रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ही बधाई के पात्र है।श्रद्धा का उमड़ता हुआ ज़न सैलाब नए भारत की नई तस्वीर को प्रस्तुत कराता है।जिसमें दृष्टि भी है दूरदर्शिता भी है,इसमें पर्यटन भी है और श्रद्धालुओं की जन आस्था का सैलाब भी है।इन सब को समेटे हुए केदार पुरी का नव निर्माण बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है।हमारे यह तीर्थ स्थल राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक हैं।उन्होंने स्थानीय नागरिकों,श्रद्धालुओं,तीर्थ पुरोहितों,सुरक्षा एजेंसियों एवं व्यवस्थाओं से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए सभी के साथ फोटो भी खिचाई।इस अवसर पर एडीएम बीर सिंह बुदियाल,मुख्य कार्यकारी अधिकारी  बी के टीसी योगेन्द्र सिंह,सीओ विमल रावत,कार्यकारी अधिकारी  रमेश चंद्र तिवारी,इंचार्ज सीएम सुरक्षा जगमोहन सिंह बिष्ट,इंस्पेक्टर योगेश शर्मा,डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार गोपाल चौहान,डीसी एनएसजी मानवेंद्र,एसएचओ केदारनाथ मंजुल रावत समेत अन्य तीर्थ पुरोहित,अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालु

Next Post

*Announcement of Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat on Garhbhoj Day, know the news

*गढ़भोज दिवस पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का ऐलान जानिए समाचार  *मिलेट्स पर आयोजित होगी राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता* *कहा, युवा पीढ़ी के लिये जरूरी है अपनी संस्कृति व पराम्पराओं का ज्ञान* देहरादून, प्रदेशभर में मनाये जा रहे गढ़भोज दिवस पर सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन […]

You May Like