ज्योतिष्पीठ में धर्म सम्राट के लिए श्रद्धाञ्जलि सभा आयोजित हुई

Pahado Ki Goonj

 

अन्य स्थानों पर धर्म सम्राट स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी श्रद्धाञ्जलि  सभा कर श्राद्ध सुमन अर्पित किये सामाजिक कार्यकर्ता भुवनचंद्र नोटियाल ने हृदय स्पर्श कराते हुए श्रद्धांजलि पत्र द्वारा अर्पित की

जोशीमठ  पहाडोंकीगूँज, ukpkg.com,ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के ब्रह्मलीन होते ही पूरे देश में उनके शिष्य अनुयायिगण बहुत ही दुखी हुए और सबने श्रद्धासुमन अर्पित की । आज ज्योतिर्मठ में शंकराचार्य गद्दी के सान्निध्य में श्रद्धाञ्जलि सभा आयोजित की गई । जिसमें क्षेत्र के लोगों नें उपस्थित होकर पुष्प समर्पित किया ।
सभा के आरम्भ में भगवद्गीता का पारायण और रामनाम संकीर्तन किया गया । वेदवेदांग महाविद्यालय के छात्रों ने गीता पाठ किया । सभा में उपस्थित है उपस्थित रहे सर्वश्री विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी , आत्माराम जी, सत्यप्रकाश चमोला , कुशलानन्द बहुगुणा, शैलेन्द्र पंवार , नैनसिंह भण्डारी , सुधांशु सती , अरविंद पंत , उमेशचन्द्र सती , कमल रतूडी , मनीषा सती , नन्दी देवी, ऊषा उनियाल, रमा उनियाल, विनीता चौहान, सरिता उनियाल, आरती उनियाल, राजू चौरसिया, भगवान सिंह, जगदम्बाप्रसाद किमोठी , शिवानन्द उनियाल , प्रवीण नौटियाल , दिनेशचन्द्र सती आदि

आगेपढें

उत्तराखंड क्रांति दल की उत्तराखंड में भ्र्ष्टाचार की जाँच सी बी आई से कराने के लिए 17 धरना प्रदर्शन जारी ।

 उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरने के 15 दिन पूरे होने के बाद क्रमिक अनशन के तीसरे दिन विभिन्न भर्तियों में घोटाले एवं सीबीआई जांच को लेकर क्रमशः बृजमोहन सजवान ,श्याम सिंह रमोला, केंद्रपाल सिंह तोपवाल, मसूरी विधानसभा से 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गुनियाल जी भूख हड़ताल पर बैठे ।

भूख हड़ताल पर बैठे यूकेडी के वरिष्ठ नेता केंद्रपाल तोपवाल जी ने कहा जब से राज्य बना है तब से सभी विभागों की जितने भी सरकारी है उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और सफेदपोश और नौकरशाहों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए । आगे मनीष गौनियाल जी ने कहा जब से उत्तराखंड बना है तब से दोनों ही सरकारों ने भ्रष्टाचार का दामन पहना हुआ है उनके भ्रष्टाचार की पोल खोलनी चाहिए गरीब तबके के लोगों को न पकड़ते हुए सफेदपोश की सीबीआई जांच होनी चाहिए यही मांग हमारी है और आगे तक ही मांग हमारी रहेगी ।

आगे युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान जी ने कहा जब तक सीबीआई जांच नहीं हुई तब तक हम हटने वाले नहीं , चाहे इसके लिए हमें कुछ बलिया भी देनी पड़े! हम देने के लिए तैयार हैं और निरंतर रूप से हम लगे रहेंगे । आगे युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव श्याम सिंह रमोला जी ने कहा आप सभी से अनुरोध है कि हम यहां पर आप लोगों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं आप सभी एकजुट होकर हमारी इस मुहिम में भागीदार बने । इसी बीच देवप्रयाग से पूर्व विधायक तथा कैबिनेट मंत्री रहे मातबर सिंह कंडारी जी ने भी हमारी इस धरने को समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जो राजनीति हो रही है वह बहुत ही हल्की राजनीति है राज्य के लोगों के हित करना तो दूर बात उनके हितों के लिए सोचने को भी तैयार नहीं है । धरने में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बीडी रतूड़ी जी, राजेंद्र बिष्ट, आनंद प्रकाश जुयाल, जय प्रकाश उपाध्याय ,दीपक रावत, किरण रावत, प्रीति थपलियाल, उत्तरा पंत बहुगुणा ,शकुंतला रावत, रेखा शर्मा ,मीनाक्षी घिल्डियाल आदि उपस्थित थे

Next Post

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने आमरण अनशन स्थल उद्यान बचाओ यात्रा के लिए अनशन तोड़ा

देहरादून पहाडोंकीगूँज,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, सामाजिक संगठनों,स्वत्रंता सेनानी परिवारों, अपना परिवार, महिलाओ, युवाओ के इस निवेदन पर की उद्यान में हो रहे भ्रष्टाचारो व पुलिस को हथियार बनाकर झुटे मुक़दमो के खिलाफ समूचे प्रदेश में एक जुट हो कर इस संघर्ष को आगे बढ़ाया जायेगा। ताकि यह प्रदेश अपनी मूल […]

You May Like