संक्रमण 2 करोड़ 38 लाख के पार, वैश्विक स्तर पर कोरोना का कहर जारी

Pahado Ki Goonj

वाशिंगटन। वैश्विक स्तर पर कहर मचाने वाली कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया में कुल 2 करोड़ 38 लाख लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। इसके अलावा दुनिया भर में घातक वायरस ने अब तक कुल 8 लाख 18 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बुधवार सुबह तक कुल संक्रमण के मामले 2 करोड़ 38 लाख 20 हजार 1 सौ 4 हो गए और मरने वालों की संख्या 8 लाख 18 हजार 1 सौ 37 है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नवीनतम खुलासे में यह अपडेट दिया है।
57 लाख 77 हजार 3 सौ 93 संक्रमितों व 1 लाख 78 हजार 4 सौ 77 लोगों की मौत के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमित देश है। ब्ैैम् के द्वारा जारी लेटेस्ट डाटा में ब्राजील दूसरे नंबर पर है। यहां 36 लाख 69 हजार 9 सौ 95 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 16 हजार 5 सौ 80 लोगों की मौत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी ने संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए भारत को तीसरे नंबर पर रखा है। यहां संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख 67 हजार 3 सौ 23 है। चैथे नंबर पर रूस में अभी संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख से नीचे है। अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख 63 हजार 6 सौ 55 पर पहुचा है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका (613,017), पेरु (600,438), मेक्सिको (568,621), कोलंबिया (551,688), स्पेन (412,553), चिली (400,985), ईरान (363,363), अर्जेंटीना (359,638), ब्रिटेन (329,821), सऊदी अरब (309,768), बांग्लादेश (299,628), पाकिस्तान (293,711), फ्रांस (285,902), तुर्की (261,194), इटली (261,174), जर्मनी (237,583), इराक (211,947), फिलीपींस (197,164), इंडोनेशिया (157,859 ), कनाडा (127,903), कतर (117,498), बोलिविया (10,999), यूक्रेन (110,949), इक्वाडोर (109,030), इजरायल (106,460) और कजाकिस्तान (104,902) में संक्रमण के मामले अभी 7 लाख से नीचे है।

Next Post

युवती से छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी का महिला से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल करने वालों ने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि वह जबरन घर के युवक को उठाने आया था। लेकिन वहां जब महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने महिला के सिर […]

You May Like