देहरादून। अब ट्रंफिक के नियमों की अनदेखी वाहन चालकों पर भारी पड़ने लगी है। पिछले पंद्रह दिनों में यातायात निदेशालय ने प्रदेशभर में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जिसके तहत पिछले 15 दिन में 3400 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गयी है।
यातायात निदेशालय के निर्देशों को बाद भारी संख्या में वाहनों का चालान किया जा रहा है। ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के चालान किए गए जिसमें दो और चार पहिया वाहन अधिक पाए गए.दरअसल, निदेशालय से जारी सर्कुलर में प्रत्यक्ष रूप से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ही कागजात चेक किए जाएंगे। जैसे बिना हेलमेट, सीट बेल्ट यातायात नियमों और ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ना आदि शामिल है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में दो पहिया का चालान नहीं हुआ और सीज भी नहीं हुई, वहीं चार पहिया वाहन में एक गाड़ी का चालान किया गया। वहीं, टिहरी गढ़वाल में दो पहिया की 29 गाड़ियों का चालान और 7 गाड़ियां सीज की गईं। इस दौरान चार पहिया में 32 गाड़ियों का चालान किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश में दोपहिया वाहनों में 1312 गाड़ियों का चालान हुआ और 136 गाड़िया सीज हुईं हैं। वहीं 644 चार पहिया का चालान हुआ और 32 गाड़िया सीज हुई हैं।यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि प्रदेश भर में 15 दिन का चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें दो पहिया और चार पहिया की कुल 6782 गाड़ियों का चालान किया गया और 350 वाहन सीज की गईं।
गैरसैंण आंदोलन डौंर-थकुली बजा कर व धै-धाद गाकर मनाते हुयेपद यात्रा का संकल्प लिया -लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल
Tue Sep 17 , 2019