HTML tutorial

कोहरे के दौरान तालाब में गिरी कार, इलाज कराने जा रही महिला की मौत

Pahado Ki Goonj

रुड़की : इलाज के लिए एम्स जा रही महिला की सड़क पर पसरे कोहरे ने जान ले ली। महिला की कार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन को लोगों ने बचा लिया।

जानकारी के मुताबिक अकबरपुर झोझा निवासी मोहसिना (65 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर उनका बेटा शकील उन्हें अल्टो कार से एम्स ऋषिकेश में दिखाने ले जा रहे थे। कार में मोहसिना का भांजा फरमान व बेटी गुलशाना भी बैठी थी।

पनियाला गांव में मदरसे के समीप पसरे कोहरे से कार चला रहा शकील रास्ता नहीं देख पाया और कार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर की मदद से कार को रस्सियों बांधकर तालाब से बाहर निकाला। तब तक मोहसिना दम तोड़ चुकी थी।

Next Post

नगर निकायों को सशक्त बनाने के लिए अब नया एक्ट लाएगी सरकार

देहरादून : 74 वें संविधान संशोधन की भावना के अनुरूप प्रदेश में नगर निकायों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। इस सिलसिले में जल्द ही निकायों के लिए नया एक्ट लाया जाएगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में संवाददाताओं […]

You May Like