उत्तराखंड पर्यटन द्वारा 26 से 28 फरवरी के मध्य कोलकाता में आयोजित  हुए  travel and tourism fair से पूर्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता 

Pahado Ki Goonj

देहरादून कोलकाता पहाडोंकीगूँज  के लिए  विशेष पश्चिम बंगाल के लोग  परिवार सहित सालभर में एक बार  महीने ,पन्द्रह दिन औऱ हप्ता भर जरूर घूमने जाते हैं वहां हिन्दू ओं की जनसंख्या 65 लाख के ज्यादा है यदि उसका 10प्रतिशत लोगों को लाने का प्रयास करते हैं तो650 हजार लोगों को उत्तराखण्ड घूमने से काफ़ी लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है उन्हें पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री  सतपाल महाराज का विभाग एक सुंदर पहल करते हुए उत्तराखंड में रोजगार के अबसर  बढ़ाने का काम करने जारहे हैं  कोरोना महामारी के बाद उत्तराखंड में पर्यटन एंव धार्मिक स्थलों के देखने के लिए  उत्तराखंड  पर्यटन द्वारा 26 से 28 फरवरी के मध्य कोलकाता में आयोजित  हुए  travel and tourism fair 2021 प्रतिभाग किया गया।

🙏24×7 देखियेगा no1 www.ukpkg.comन्यूजपोर्टल एवं वेव चैनल

आयोजन के दौरान पश्चिम बंगाल उत्तर-पूर्व के राज्यों नागालैंड आसाम मेघालय  तथा अंडमान निकोबार आदि राज्यों के प्रमुख ट्रैवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर्स के साथ नेटवर्किंग की गई। इसके अतिरिक्त बंगाल के लोगों को आगामी चार धाम यात्रा तथा ग्रीष्मकालीन पर्यटन हेतु आमंत्रित करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य रहा।

उत्तराखंड के धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से उत्तराखंड में उनके विभाग से रोजगार के अबसर बढ़ाने के लिए सरकार का प्रयास की जनकारी देते हुए।

🙏24×7 देखें no1 www.ukpkg.comन्यूजपोर्टल एवं वेव चैनल समाचार विज्ञापन शुभकामनाएं वट्सप न0 7983825336 ईमेल: pahadonkigoonj@gmail.com से भेजिएगा


सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार  कोरोना काल के पश्चात राज्य के पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

और इसी क्रम में विभाग पर्यटन विभाग द्वारा देशभर में आयोजित होने वाले प्रमुख ट्रैवलमार्ट एवं प्रदर्शनों में प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के साथ इन आयोजनों में भाग लिया जाता है।

जिसमें वह दूसरे राज्यों की ट्रैवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर के बीच अपने व्यवसाय का भरपूर प्रचार प्रसार करते हैं।
इस आयोजन में  उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने किया।

बदरीनाथ के भारती महाराज  विश्व कल्याण के लिए हरिद्वार कुम्भ छेत्र में रुद्राविषेक करते हुए वीडियो देखें♀◆

उनके अनुसार उत्तराखंड, बंगाल के पर्यटकों के लिए एक अत्यंत प्रिय गंतव्य है। कोविड काल के बाद उत्तराखंड आने के लिए बंगाल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है।

अगर हम चार धाम यात्रा में बंगाल के पर्यटकों को आमंत्रित करने में सफल होते हैं तो इससे चारधाम यात्रा मार्ग पर निवास करने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा, होटल व्यवसाय पुनर्स्थापित हो सकेगा और राज्य के पर्यटन व्यवसायियों की आमदनी में वृद्धि होगी।
समापन समारोह के दौरान बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा, मां दुर्गा, चार धाम, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद; बंगाल और उत्तराखंड के  मध्य एक अटूट रिश्ता स्थापित करते हैं।

https://www.facebook.com/watch/?v=335416417876135

बड़े बनने के लिए गुस्सा त्याग कर बड़ों का कहना मानना चाहिए हां बोलने की आदत के लिए झुकना शिखें जैसे फल पाकर पेड़ झुक जाता है पानी भरे बादल पृथ्वी की ओर ऊपर से नीचे आते हैं।
वैसे ही मनुष्य ज्ञान वान होने से गुसा न करते हुए बोलने वाले का जबाब कम ऊंचे श्वर में मीठे बोल बोलकर बोलता है।

Next Post

ज्ञानवापी स्थित मुक्ति मंडप के संदर्भ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट/ श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद वाराणसी को पत्र लिखा है

सेवा में , श्रीमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट/ श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद वाराणसी । विषय – ज्ञानवापी स्थित मुक्ति मंडप के संदर्भ में । महोदय, प्रार्थी के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के क्रियान्वयन के अनुक्रम […]

You May Like