श्री विश्वनाथ की डोली को स्वागत के बाद विकास खण्ड प्रमुख विजय गुनसोला ने डोली की – लोकेन्द्र जोशी

Pahado Ki Goonj

घनसाली डोली का विलेश्वर प्रथम केदार से आने के बाद गर्म जोसी से स्वागत किया श्री विश्वनाथ की डोली को

स्वागत के बाद विकास खण्ड प्रमुख विजय गुनसोला ने डोली की अगवानी कीपुरे उत्तराखंड में 27 दिनो तक चलने वालि भग्वान विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा का आज 26वा दिन है  कवीना मंत्रि रहे, मंत्री प्रसाद जी की अग्वाइ में आज यात्रा अपने प्रचम पर है जो कि हिन्दाव पटि के डार्सिल, पन्गरियाना, सरपोली डान्ग अखोडी जगदीशिला होते हुए अपने अंतिम पड़ाव विश्वनाथ पर्व त पर पहुन्च्क्कर रात्रि विश्राम कर, कल गंगा द्शहरे पर स्नान कर यात्रा का समापन होगा, बडी सन्ख्या में लोग यात्रारंभ से और अब तक अपने अपने छेत्र में डोली का स्वागत कर यात्रा में समलित होकर पुर्ञ्य अर्जित कर रहे हैं. इस यात्रा का मुख्य उदेश्य उत्तराखंड के प्राचीन मंदिर मठो का अस्तित्व बचाने के साथ साथ, राज्य भर में धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन के माधय्म से रोजगार का बढ़ावा एवं विश्व क्ल्यान का उद्देश्य तथा स्वामी राम तीर्थ की तप्स्थलि विश्वनाथ को धाम का दर्जा दिलाना है. यही उद्देश्य स्व. इंद्रमनी बदोनी जी का था. सैकड़ों की संख्या में आज श्रधालु हैं… लोकेन्द्र जोशी घनशाली,

यात्रा में मन्त्रि प्रसद नैथानि, राय सिंह बजियाल अध्यक्ष लोका नन्द दन्ग्वाल लाल सिन्घ नेगि नरेन्द्र दन्गवाल करन सिंह प्रधान अखोड़ी सरोप सिंह प्रमुख विजय गुनसोला मुकेश नैथानि आदि

Next Post

डोईवाला चीनी मिल कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन न मिलने और एरियर भुगतान को लेकर आज चीनी मिल कर्मचारियों ने मिल के अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर जोर दार प्रदर्शन किया ।

चीनी मिल कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन न मिलने और एरियर भुगतान को लेकर आज चीनी मिल कर्मचारियों ने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक के कार्यालय के बाहर जोर दार प्रदर्शन किया । चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपालशर्मा एवम गोरव मल्होत्रा के नेत्रेत्व में आज चीनी […]

You May Like