श्री केदारनाथ में पैदल मार्ग पर पत्थर की पटाल की जगह आदा फिट ऊँचाई के पत्थर बिछाई जाय

Pahado Ki Goonj

श्री केदारनाथ में पैदल मार्ग पर पत्थर की पटाल की जगह आदा फिट ऊँचाई के पत्थर बिछाई जानी चाहिए ।वहां पर आदमी की आवा जाही ज्यादा होने के चलते पत्थर की 1×1 की सिलेट पैरों के दबाव से जल्दी टूट जाएगी।इसके लिये उपयोगी आदा फिट ऊंचाई के एक गुना एक फिट साइज के पत्थर को बिछा कर मजबूत खडंजा बिछाया जाय।

ज्ञात हो कि पहले प्रथम सप्ताह नवम्बर के अखबार में छपा था कि केदारनाथ में कार्य करने के लिये पत्थरों की कमी  होरही है।अब ऐसे में सवाल उठता है कि केदारनाथ में सिलेट के पत्थर की खान है भी कि नहीं ।पत्थरों की खान से तो छोटे -2 साइज के1गुणा1 फिट के आधा फिट मोटे पत्थर मिलने की संभावना बन सकती है।

Next Post

दसवीं के छात्र पर केरोसीन डालकर लगा दी आग मौत; छात्र के बयान से अल्मोड़ा में सनसनी

अल्मोड़ा। नकाबपोश लोगों ने कक्षा दसवीं के छात्र पर केरोसीन डालकर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने के बाद छात्र प्रार्थना सभा के लिए मैदान में एकत्र हुए। इसी दौरान दसवीं के कक्ष में चीखने-चिल्लाने की आवाज के साथ […]

You May Like