स्कूटी के साथ अज्ञात छोटे वाहन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत , व एक महिला घायल ।

Pahado Ki Goonj

डुण्डा धनारी मोटर मार्ग पर स्कूटी वाहन अज्ञात छोटे वाहन की टक्कर में एक ब्यक्ति की मौत ।
व एक महिला घायल ।

उत्तरकाशी।।
तहसील डुण्डा के अंतर्गत धनारी मोटर मार्ग उदालका बैंड के पास स्कूटी वाहन एवं एक अज्ञात छोटे वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी पर दो सवार दुर्गा प्रसाद भट्ट पुत्र दत्तात्रेय प्रसाद भट्ट ग्राम भटवाड़ी धनारी उम्र 67 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । जबकि
माला देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद भट्ट ग्राम भटवाड़ी धनारी उम्र 63 वर्ष घायल हो गई। पुलिस टीम एवं 108 एम्बुलेंस सेवा घटनास्थल पर पहुंच कर घायल महिला को अस्पताल पहुचाया ।

Next Post

ONGC चौक में रफ्तार से आने वाली गाड़ियों पर लग रही है ब्रेक। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु सड़क सुधारीकरण की कवायद शुरू।

ONGC चौक में रफ्तार से आने वाली गाड़ियों पर लग रही है ब्रेक। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु सड़क सुधारीकरण की कवायद शुरू। चिन्हित वर्नेबल स्पॉट पर जेब्रा क्रासिंग, थ्रीडी स्पीड ब्रेकर निर्माण शुरू। डीएम ने सड़क सुरक्षा की बैठक में विभागों से एक सप्ताह के भीतर मांगे थे, […]

You May Like