HTML tutorial

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उपराड़ी बड़कोट में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुई श्रीमद्भागवत कथा ।

Pahado Ki Goonj

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उपराड़ी बड़कोट में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुई श्रीमद्भागवत कथा ।

बड़कोट।  :-  मदन पैन्यूली

तहसील बड़कोट अंतर्गत ब्रह्मलीन महंत शिवगिरी जी महाराज की तपोस्थली सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उपराड़ी (बड़कोट) में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया है।
रविवार को उपराड़ी गांव के में ग्रामीण महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने एकत्रित हो कर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद कथा शुरू हुई। श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा वक्त संत केशव गिरि जी महाराज ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का महात्म्य सुनाया। इस मौके पर कथा वक्ता संत केशव गिरि जी महाराज, हरिशरण उनियाल, राधा कृष्ण, डॉ श्रीनन्द उनियाल, ममलेश सेमवाल, कन्हैया बेलवाल, मुकेश डिमरी, शान्ति बेलवाल, शोभन सिंह राणा, राजेश उनियाल, कन्हैया डोभाल, बृज मोहन रतूड़ी, जितेंद्र नौटियाल,, लीला धर शर्मा, भरत मणि बेलवाल , शंकर चमोली, राम भरोसा, रोशन , एवं ग्राम उपराड़ी के सैकड़ों ग्रामवासियों सहित सूरत गुजरात के श्रद्धालु मौजूद रहे ।

 

 

 

Next Post

बद्रीनाथ धाम से जीतमणि पैन्यूली की जीरो ग्राउंड से रिपोर्ट का संज्ञान लिया जाय

यात्रियों को मास्क लगाने की दी जाए हिदायत देहरादून। श्री बद्रीनाथ धाम में यात्रियों को सुविधा के नाम पर एक प्रकार की यातना दी जारही है ।सरकार को रजिस्ट्रेशन का ढकोसला के बजाय यात्रियों को मास्क लगाकर यात्रा करने की हिदायत देनी चाहिए। बदरीनाथ में यहाँ पर2 ाउ से भी […]

You May Like