भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को अप्रैल-जून की अवधि के लिए 4,876/- करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दिखाया-सी ए राजेश्वर पैन्युली

Pahado Ki Goonj

भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को अप्रैल-जून की अवधि के लिए 4,876/- करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दिखाया है

 उत्तराखंड राजनेतिक स्वाभिमान मंच के प्रबक्ता सी ए रेजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार, 10.08.18 को अप्रैल-जून की अवधि के लिए 4,876/- करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दिखाया है  जबकि
30 जून, 2018 को समाप्त तिमाही के लिए, एसबीआई ने 58,813 /-करोड़ रुपये कि आय हुई , जो एक साल पहले 55,941/- करोड़ रुपये थी । मतलब आय अधिक होने के बाद भी घाटा।पैन्यूली का कहने का मतलब इमानदार लोगों से पैसे की ज्यादा वसुली करने के बाद भी (एसबीआई)  का खराब ऋण के लिए प्रावधान
Rs.19,494/- करोड़ रुपये थी , जो पिछले साल की समान अवधि में 9,051/- करोड़ रुपये था।
अब ये समझे ये जो बैन्क का Rs. 4800/- करोड़ का घाटा हुआ वो अब जनता से वसुला जायेगा और जो बैन्क के पैसे ले गये वो विदेश मे मजे ले रहे हैंl अब ये अलग बात है कि लगभग इतना ही रुपये माननिय प्रधान मंत्री की छवि अच्छी रहे उसके लिए भी सरकार ने भी लगभग
Rs.4800l/- करोड़ खर्च कर दिये देश के लिए वही बचा लेते 

यह भी पढें ज़रूर :स्वतन्त्रता सैनानियों और उनके वारिसों को समाज के मुख्य धारा मे लाने की

देहरादून : उत्तराखंड राजनेतिक स्वाभिमान मंच के प्रबक्ता ने कहा कि यह भी पढेंज़रूरी है एक मुहिम स्वतन्त्रता सैनानियों और उनके वारिसों को समाज के मुख्य धारा मे लाने की है
आज के सत्ता धारी राजनितिक पार्टी के द्वारा जिस तरह लगातार कांग्रेस की छवि धुमिल करना और उसी बहाने सारे स्वतन्त्रता सैनानियों की भूमिका को नजरअंदाज करना बहुत ही गलत बातें है l
सत्ता धारी ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं की जैसे इनकी बहुत बडी भूमिका रही हो देश को आजाद करानेमे
जबकि सच्चाई ये है कि ना तब थी इनकी कोई भुमिका और ना अब है सिर्फ़ नकारात्मक राजनिति के सिवा
हम लोग अब घर-घर जाएंगे सभी स्वतन्त्रता सैनानियों और उनके वारिसों को सक्रिय करने मे और लगातार सत्ताधारियों द्वारा भ्रामक प्रचार की जगह सच को सामने लाने के लिये उनका सहयोग लेने |
आप सभी से अनुरोध है कि एसे सभी लोगों को जोड़े. lपुरानी पीडी जिसने आजादी की लड़ाई देखी या अपने माता ,पिता, दादा ,दादी से सुनी है वो अब नयी पीडी जो इस कड़ी से बाहर होने के कारण सत्ता धारी द्वारा लगातार भ्रामक प्रचार का शिकार हो रहे हैं। उन्हे सच्चाई की मुख्य धारा मे लाना जरूरी है ।जिससे कि वो सच्चाई से वाकिफ़ हों और सत्ताधारियों को मुह तोड़ जवाब दे सकें l
आप सभी से सहयोग की उम्मीद करते हैं

Next Post

यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोशिएसन और यमुनोत्री बड़कोट टैक्सी मालिक एसोसियेशन दोनों टैक्सी यूनियन डग्गामार और नव गठित तीसरी रवाई- दूनघाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन का विरोध कर बाजार में जलूस निकाला

यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोशिएसन और यमुनोत्री बड़कोट टैक्सी मालिक एसोसियेशन दोनों टैक्सी यूनियन डग्गामार और नव गठित तीसरी रवाई- दूनघाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन का विरोध कर बाजार में जलूस निकाला बड़कोट:यमुना वैली टैक्सी मालिक वेलफेयर एसोशिएसन और यमुनोत्री बड़कोट टैक्सी मालिक एसोसियेशन दोनों टैक्सी यूनियन डग्गामार और नव […]

You May Like