HTML tutorial

सैनिक स्कूल जखोली के लिये प्रधान ,सदस्य छेत्र पंचायत ने राजभवन के दरवाजे खतकताये

Pahado Ki Goonj

जखोली वि.खंण्ड .बी.डी.सी में आखिरकार छाः ही गया सरकार के द्वारा जांच के नाम पर स्वीकृत सैनिक

विध्यालय थाती दिगधार बड़मा जनपद रूद्रप्रयाग में विगत वर्ष से कार्य बंद के नाम पर हो रही लुका-छुपी के खेल को समाप्त करने हेतु सम्मानित बी.डी.सी. सदन जखोली में माननीय प्रधान/छेत्रपंचायत/जिला पंचायत सदस्य

जनप्रतिनिधियों ने जताया सैनिक विध्यालय निर्माण कार्य शुरू न होने पर आक्रोश.बी.डी.सी .सदन में सैनिक

विध्यालय निर्माण कार्य शुरू करो प्रस्ताव लाकर ध्वनिमत से पारित कर उत्तराखंण्ड सरकार को भेजा गया साथ ही सदन के बाहर हमारे द्वारा उप-जिलाधिकारी जखोली जी के द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड को भी कार्य प्रारम्भ करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया इस ऐतिहासिक विकास कार्य को धरातल पर मूर्त रूप में लाने हेतु जनता की पीड़ा को समझते हुये जनपद रूद्रप्रयाग के स्वाभिमान सैनिक विध्यालय के लिए जिन लोगों ने हमारी उम्मीदों उड़ानें दी हैं इनमें जनप्रिय नेता प्रमुख जखोली राजकुमारी रावत  ,जेष्ठ प्रमुख चैन सिहं पंवार  कनिष्ठप्रमुख कमल सिहं रावत  जिला पंचायत सदस्य मावीर कैन्तुरा  जिला पंचायत सदस्य गोपाल पंवार प्रधान संगंठन के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर पंवार महाममंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा  प्रधान डंगवाल गाँव विनोद रावत  प्रधान किरोड़ा सत्तेश्वरी देवी छेत्र पंचायत उत्तर्सू राजेश उछोली .सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द पंवार  .प्रधाना कांडा भरदार.प्रधान उत्तर्सू प्रतापी लाल छेत्रपंचायत कोटी लस्या उर्मिला देवी प्रधान फलाटी भगत सिहं  छेत्रपंचायत बष्टा बड़मा बीना देवी प्रधान तैला सिलगढ शिवदेई .प्रधान बधांणी उम्मेद सिहं  पूर्व प्रघान डंगवाल गाँव सूरवीर रावत  प्रधान चाका सिलगढ़ बिक्रम पंवार  .प्रधान घरड़ा भरदार  प्रधान जखनोली .प्रघान सेम बड़मा जगदीश नेगी थेत्र पंचायत कुमड़ी सिलगढ़ चन्द्रकला देवी प्रधान पालाकुराली लस्या रजनी देवी प्रधान बरसिर लस्या दुलभ सिहं .प्रधान भणगां कौशल्या देवी .ग्राम प्रधान स्यूर बॉगर राजेश्वरी देवी .प्रधान उछोला सरोजनी देवी  प्रधान डोभा बड़मा  छात्र नेता जयदीप पंवार .ईश्वर सिहं उछोला .शिशुपाल चौहान डौबल्या .महावीर रावत भंणगा प्रधान रायड़ी फुटगढ़ आदि तमाम जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने जो सहयोग  सामान्य व्यक्ति को सदन से लेकर सड़क तक सैनिक विध्यालय निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु आश्रिर्वाद स्वरूप दिया  कालीचरण रावत अघ्यक्ष सैनिक विध्यालय निर्माण संघर्ष समिति थाती दिगधार बड़मा जखोली रूग्रप्रयाग..आप सभी का कोटि-कोटि घन्यवाद करता हूँ

Next Post

अनिश्चित कालीन धरने का 37वां दिन भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से विभागीय निदेशक एम.पी.एस. बिष्ट की तानाशाही शोषण के खिलाफ न्याय मिलने तक संघर्षपूर्ण जारी है

अनिश्चित कालीन धरने का 37वां दिन: 13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना आज 37वें दिन (दिनांक 26 मई 2018) को भी पूर्व की भांति शांति पूर्ण तरीके से विभागीय निदेशक एम.पी.एस. बिष्ट की तानाशाही शोषण के खिलाफ न्याय मिलने तक संघर्षपूर्ण जारी है। स्थान: अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (#USAC), निकट […]

You May Like