प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती

देहरादून। प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना वायरस के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं। उन्हें बुखार व खांसी की शिकायत है। फिलहाल सांस लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे एम्स ऋषिकेश लाया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सुंदरलाल बहुगुणा को बुखार व खांसी की शिकायत थी। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि सुंदरलाल बहुगुणा को अभी सांस लेने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। उनकी स्थिति सामान्य है और उनकी अन्य स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कर्फ्यू का भी ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। तमाम प्रतिबंध के बाद भी न तो संक्रमितों की संख्या कम हुई है और न मौत का सिलसिला ही थमा है। …और तो और अब अपना प्रदेश सर्वाधिक संक्रमण दर वाले देश के शीर्ष 20 राज्यों में शुमार हो गया है, जहां नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

One thought on “प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती

Comments are closed.

Next Post

चमोली पुलिस ने कोरोना संक्रमण के कारण अपने कर्मियों को कोरोना, होम आईसोलेशन किट दिये ,vdo का मनोरंजन किजयेगा

ज्यादा से ज्यादा शेयर किजयेगा ताकि केंद्र सरकार संज्ञान लेकर जनधन की हानि बच्चा सके। नेट की वजह से यदि यूट्यूब नहीं खुलता है तो कापी कर पेष्ट किजयेगा फिर खुल जायेगा। https://youtube.com/shorts/12mrCKmoS5A?feature=share https://youtube.com/shorts/12mrCKmoS5A?feature=share देहरादून पहाड़ों की गूंज ;जनपद चमोली पुलिस ने कोरोना संक्रमण के कारण ऐसोलेशन में रह रहे […]

You May Like