खबरें पढें-त्यूंखर और घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही,हजारों हेक्टर भूमि तबाह

Pahado Ki Goonj

त्यूंखर और घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही,हजारों हेक्टर भूमि तबाह
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र जखोली के घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही  हुई है। यहां बहने वाली हिलाउं नदी उफान पर आ गई है। हिलाउं नदी के उफान पर आने से त्यूंखर गांव में ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। पहाड़ों में अभी भी बारिश लगातार जारी है।
पहाड़ों में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। रुद्रप्रयाग जनपद के त्यूंखर और घरड़ा गांव में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। घरड़ा गांव में बादल फटने के कारण जहां ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है। वहीं, ग्रामीणों के घरों में भी मलबा घुस गया है। ग्रामीणों ने किसी रात के समय अपनी जान बचाई। उधर त्यूंखर गांव में कई आवासीय भवनों के अलावा गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है। भारी बारिश और बादल फटने के कारण हिलाउं नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। घरड़ा गांव के काश्तकारों की हजारों हेक्टेयर सिंचित भूमि तबाह हो गई है। गांव में नदी किनारे स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का भी आधा हिस्सा नदी के तेज बहाव में बह गया है। रात के समय मंदिर के पुजारी ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. मंदिर और गांव को जोड़ने वाले पुल भी आपदा की भेंट चढ़ गया हैं। इसके अलावा भैरवनाथ मंदिर भी नदी में बह गया है. लगातार हो रही बारिश के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और ग्रामीण भयभीत हैं।

धामी कैबिनेट की बैठक में 15 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक  में 15 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगा दी है, जिसमें मुख्य रुप से छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी जानकारी दिए जाने को लेकर उत्तराखंड बोर्ड के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल निर्णय लिया गया है कि 1 से 12 तक के सिलेबस में स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी जानकारी को भी रखा जाएगा। जिससे बच्चे इसके प्रति जागरूक होंगे.जसपुर तहसील के 19 गांव को हटाकर काशीपुर तहसील में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग की सेवा नियमावली को प्रख्यापित करने का निर्णय लिया गया। अभी तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की नियमावली लागू थी। केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य के तहत अब एक मंजिला मकान की जगह दो मंजिला मकान बनाए जाएंगे। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्य में कंसल्टेंसी ने अधिक मैन पावर की मांग की थी, जिस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।
526 करोड़ के जायका प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट करने के लिए कई पदों पर भर्ती के लिए दी गई सहमति. राजस्व विभाग में सात अधिकारियों को पदोन्नति किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने पर मंत्रिमंडल के सहमति। रियल एस्टेट डेवलपर में खरीदने और बेचने वाले के बीच जो खरीद बिक्री का लेटर होता था, उसके लिए भारत सरकार ने एक अलग फॉर्मेट तैयार किया है जिसको प्रदेश में लागू करने पर सहमति बन गई है। जुडिशरी में कुछ पदों के नामों में किए गए हैं संशोधनं।
शिक्षा विभाग में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को कक्षा 1 से 12 तक के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड में लागू होगा. परिवहन निगम में 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, लेकिन राजस्व की कमी के चलते इन कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई थी। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि इन 24 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दिया जाए।रेलवे विभाग में एक मैन्युअल जारी किया था जिसके तहत रेलवे ट्रैक के आसपास सड़क बनाए जाने के लिए उनसे सहमति लेने की बात थी। जिस पर अब उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में लागू करने पर मुहर लगा दी है। उच्च शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति योजना के तहत कौशल निधि मनी दिया जाता है। लेकिन 1 साल बाद बच्चा नहीं लेता है तो वह पैसा कॉलेज के विकास में खर्च किया जाएगा।
1662 कर्मचारियों को कोविड काल के समय नौकरी दी गई थी। उन सभी कर्मचारियों को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार किया गया है. अगले 5 साल में इकोनामी को बढ़ाये जाने पर कई देश कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड का सरकार भी अगले 5 सालों में अपना राजस्व दोगुना किए जाने को लेकर विशेषज्ञों से राय मशवरा कर चर्चा करेगी। सितारगंज चीनी मिल के जीर्णाेद्धार के लिए पीपीपी मोड पर दिया गया था उसमें सिक्योरिटी मनी को 5 फीसदी से घटाकर दो फीसदी कर दिया गया है।

कौशल विकास मंत्री ने क्लास वन अधिकारी को किया सस्पेंडदेहरादून।

उत्तराखंड में तबादला होने के बावजूद भी तैनाती न लेने के वैसे तो कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा  ने एक क्लास वन अफसर पर ऐसा करने को लेकर कार्रवाई करते हुए बड़ा संदेश दे दिया। विभागीय मंत्री ने आईटीआई प्राचार्य के पद पर भेजे गए पीके धारीवाल के खिलाफ कार्रवाही की है।
आईटीआई प्राचार्य के पद पर किए गए तबादले के बाद भी ज्वाइन न करने वाले पीके धारीवाल के खिलाफ विभागीय मंत्री ने कार्रवाई कर दी है। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने धारीवाल  को नियुक्ति आदेश न मानने के चलते सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं सौरभ बहुगुणा ने विभाग में इस तरह आदेश की नाफरमानी करने वालों को भी चिन्हित करने के आदेश दिए हैं। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी कुछ लोग ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों पर अब कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा आदेशों की अनदेखी करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने इस बयान से पहले उन्होंने क्लास वन अधिकारी पर कार्रवाही के जरिए विभाग के सभी अधिकारियों को संदेश देने का भी काम किया है। बता दें कि विभाग में कई अधिकारी तैनाती दिए बिना ही वेतन ले रहे हैं, जिसका संज्ञान विभागीय मंत्री ने लिया और त्वरित कार्रवाही की।
आगेपढें
घनसाली के समीप बादल फटा,पूरे इलाके में अफरा-तफरी

टिहरी। घनसाली में बुधवार तड़के 6 बजे बादल फटने की घटनासामने आई  है। बादल फटने से उफान पर आए बरसाती गदेरों ने नैलचामी में भारी तबाही मचाई है। बादल फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार नैलचामी में सुबह 6 बजे बादल फटने की घटना हुई। पानी के साथ आए सैलाब ने सिंचाई नहरें, खेती और फसलों के साथ कई पुलों को तबाह कर दिया। जिस जगह पर बादल फटा है, वो स्थान घनसाली से करीब 20 किलोमीटर दूर है। नैलचामी में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अभीतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।आगेपढें

 प्रतिज्ञा 

हमारी (मै नहीं) तरफ से राष्ट्र 🇮🇳 को समर्पित!

ये देश राजनीति से चलता है और राजनीति वोट की गिनती से एवं एक एक वोट की गिनती से सरकार चलती है|

हमें वोट 🗳 डालने का अधिकार पांच साल में एक बार है परन्तु संसद व जनप्रतिनिधियो से अलग हटकर ऐसे प्रतिदिन का वोट अधिकार बनाने तक …….

एक सन्देश या सूचना जो राष्ट्रहित व मानवताहित की होगी व व्यक्तिवाद एवं स्वार्थ से पर हो उसे अपने सभी मित्रो की टाइम लाईन में डालता रहुगा व व्हाट्सप्प एवं अन्य अप्प पर ग्रुपो में जब तक फॉरवर्ड करता रहुगा तब तक …………..

ऐसे ऐप्प आने शुरू न हो जाये या व्यवस्था बन जाये की किसी एक मुद्दे पर जनता अपना वोट दे तो एक निश्चित दिन व समय पर सभी जुड़े सदस्यों के वाल पेपर / कवर फोटो पर वो आ जाये और पुनः एक समय अंतराल बाद चला जाये |

एक मुद्दे पर पब्लिक का वोट गिनती के साथ आएगा तो परिणाम अपने आप आयेगा | जब यह प्रतिशत हमारे करे गए वोट से ज्यादा हो जायेगा तो सरकार को जनता की राय पर काम करना पड़ेगा अन्यथा उसे जाना पड़ेगा |

हम दिन-रात अपने कार्यो से एक – एक कड़ी जोड़ राष्ट्र निर्माण करेंगे व परिवार की जरुरतो एवं आवश्यकताओं को पूरा कर समाज और अपने अपने धर्म को सार्थक एवं अधिक योग्य बनायेगे न की हमेशा किसी न किसी मुद्दे पर सड़क पर निकल के राष्ट्र एवं समाज निर्माण में लगी जनता को तकनीक में धकेल नारेबाजी व तोड़फोड़ करेंगे |

हम इस प्रतिज्ञा को बिना अपना नाम जोड़े व बदलाव के आगे लोगो को फॉरवर्ड करेंगे ताकि सर्वहित वाला उपाय व्यक्तिवाद की राजनीती में फँसकर दम न तोड़े |

जय राष्ट्र – विजय लोकतंत्र

 https://youtu.be/dvHvTta_z2c

आगेपढें
नशे में धुत व्यक्ति खाई में गिरकर हुआ घायल
मसूरी। टिहरी बस स्टैंड  से वुडस्टॉक स्कूल  जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा वुडस्टॉक स्कूल की सिक्योरिटी टीम और स्थानीय रेस्क्यू करने वाले दिगंबर सिंह के द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में व्यक्ति सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण गहरी खाई में जा गिरा। मसूरी पुलिस ने बताया कि शिवा कुमार (45) पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी बेलभरिया राजापुर, थाना राजापुर, जिला वदिया नेपाल वर्तमान में चंबा टिहरी गढ़वाल में कार्य करता है। वह मसूरी घूमने के लिए आया हुआ था और शराब के नशे में था। वहीं सड़क किनारे रेलिंग ना होने के कारण वह खाई में जा गिरा। उन्होंने कहा कि फिलहाल गंभीर हालत में युवक का इलाज किए जा रहा है। वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी इंचार्ज सोहन सिंह असवाल और रेस्क्यू करने वाले दिगंबर सिंह ने बताया कि व्यक्ति खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व वुडस्टॉक की सिक्योरिटी टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. साथ ही लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे रेलिंग लगाए जाने की मांग की है।

आगेपढें

राष्ट्र हित मे अपना योगदान डिजयेगा

निम्न अपील पर मनन करने से लोकतंत्र में किसी कार्य करने के लिए आई टी के युग में आंदोलन  कर राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान करने की आवश्यकता नहीं होगी । देेेश प्रेमी इस अपील को सन्देश के रूप में अपनी वाइस में बना कर सोसियल मीडिया में शीघ्र भेजने का कष्ट किजयेगा।

आगेपढें

पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का app आ गया है । सभी सदस्य,सुधी पाठक नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके  जुड़ें और शीघ्र  सेमनागराजा की कृपादृष्टि से अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त किजयेगा – Powered by Kutumb App
https://kutumb.app/p-k-g-r-h-s-s-p?slug=17325052ab03&ref=TWIXW&screen=id_card_section


पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने जन समस्याओं के निराकरण, रोजगार देने व बढ़ाने के लिए विगत 11 वर्षों के अल्प प्रयास दिखाई दे रहे हैं। आप सदस्य बनकर और दूसरे को जोड़कर हमारी टीम का उत्साह बढ़ाने में सहयोग किजयेगा।  जय बदरीविशाल।

Next Post

फर्जी दस्तावेज दिखाकर अग्निवीर भर्ती मे शामिल होने आया युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। फर्जी दस्तावेज दिखाकर अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आये एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये है। जानकारी के अनुसार बीते रोज सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में भर्ती के दौरान मिलट्री इन्टेलीजेंस, मिलट्री पुलिस एवं भर्ती कार्यालय […]

You May Like