राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का आयोजन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड का निरीक्षण किया। साथ में डीजीपी अनिल रतूड़ी और डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को माफिया तंत्र से लड़ने को एक होना होगा। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के साथ कई विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए सरहानीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
कृपाराम शर्मा को विशिष्ट सेवा पदक, वंशबहादुर यादव, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, यशपालसिंह को सराहनीय सेवा पदक व इंस्पेक्टर भारत सिंह को उत्कृष्ट विवेचना साइबर क्राइम के लिए सम्मान से नवाजा गया। चमोली जिले के थाना पोखरी को बेस्ट थाने का अवार्ड दिया गया। 


उत्तरकाशी
शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के 141वें जन्मदिन के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई l
शपथ के दौरान जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अपना अहम योगदान समर्पित करें l साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । बताते चले कि सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल , मुख्य प्रशानिक अधिकारी बिशन सिंह राणा, राकेश चौहान, रणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, परमानंद मिश्रा, राकेश शाह आदि मौजूद थे।
Next Post

हेल्थ केयर वर्कर्स का तैयार किया जा रहा डाटा बेस, सबसे पहले दी जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन

देहरादून। सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हेल्थ वर्कर्स का डाटा बेस तैयार किया जाना है। डाटा आने के बाद प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका उपयोग भविष्य में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन के लिए प्रस्तावित किया […]

You May Like