*रजिस्ट्रेशन करवाकर ही आएं चारधाम यात्रा पर*
उत्तरकाशी :- ब्यूरो
वर्तमान में प्रदेश में चारधाम यात्रा प्रचलित है, जिसके मध्यनजर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु उत्तरकाशी आ रहें है,शासन द्वारा यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जिसके क्रम में *जनपद के मुख्य द्वार नगुण बैरियर पर बिना रजिस्ट्रेशन के जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं यात्रियों को चेक* किया जा रहा है तथा जिन वाहनों एवं यात्रियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है *चेकिंग एवं रजिस्ट्रेशन के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु नगुण बैरियर पर पुलिस द्वारा धूप से बचने के लिए टेंट एवं पानी आदि* की व्यवस्था की गई है।
*उत्तरकाशी पुलिस की चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा चारों धाम में यात्रियों की संख्या तय कर दी गयी है, अतः जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहें है कृपया अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ही यात्रा पर आएं, जिससे आपको यात्रा के दौरान आवश्यक परेशान न होना पड़े।