छापेमारीः ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचा जा रहे 25 हजार पैकेट नकली नमक बरामद

Pahado Ki Goonj

रूद्रपुर। जिले में बड़ी मात्रा में ब्रांडेड टाटा कंपनी के नाम पर बेचे जाने वाला नकली नमक पकड़ा गया है। पुलिस ने आधा दर्जन गोदामों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली नमक के पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस की ये कार्रवाई देर रात की गई। पुलिस को शिकायत मिली थी कि गदरपुर, काशीपुर और जसपुर में टाटा कंपनी का नकली नमक बेचा जा रहा है। उसी के आधार पर पुलिस ने कई व्यापारियों के गोदामों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टाटा कंपनी के अधिकारी भी पुलिस के साथ मौजूद थे। पुलिस टीम ने काशीपुर और रुद्रपुर में एक-एक जगह पर और गदरपुर में तीन स्थानों पर छापेमारी की। इसके अलावा गदरपुर में तीन दुकानदारों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि टाटा कंपनी के एजेंट से लगातार शिकायत मिल रही थी कि इलाके में ब्रांडेड कंपनी का नकली नकम बेचा जा रहा है। टाटा कंपनी के अधिकारियों ने भी शिकायतों को पुख्ता करने के लिए जिले में कई जगहों से नमक खरीदा और उसे जांच के लिए लैब भेजा। जांच में यह नमक नकली पाया गया। नकली नमक बेचने वाले व्यापारियों का पता चलने पर कंपनी के अधिकारियों ने जिले के कप्तान से शिकायत की। जिस पर एसओजी और सभी स्थानों की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई। गदरपुर में कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर चंद्रशेखर और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने सरदार नगर में जुगनू किराना, आवास विकास में अमित ट्रेडर्स और अमित किराना स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस तीन व्यापारियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान सूचना मिलने पर गदरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ और पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज सेतिया व्यापारियों के साथ थाने पहुंच ग।. उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने बिना व्यापार मंडल को विश्वास में लिए ये कार्रवाई की है। वही, जसपुर में टाटा कंपनी के निदेशक रमेश दत्त के साथ स्थानीय पुलिस टीम ने 7 गोदामों पर छापेमारी कर नकली टाटा नमक के 25,000 पैकेट बरामद किए। उक्त व्यापारी के क्षेत्र में कुल 14 गोदाम बताए जा रहे हैं।

Next Post

18 मई विश्व संग्राहलय दिवस पर सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण कार्यशाला एंव प्रर्दशनी का भव्य आयोजन होगा-ठाकुर भवानी प्रताप सिंह

देहरादून पहाडोंकीगूँज, ठाकुर भवानी प्रताप सिंह  ने प्रेस वार्ता में जनकारी दी है कि दिनांक18 मई विश्व संग्राहलय दिवस पर सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण कार्यशाला एंव प्रर्दशनी का भव्य आयोजन  चीड़ों वाली कंडोली  सेवक आश्रम मार्ग पर  है। उत्तराखंड के धर्मस्व  एंव पर्यटन मंत्री के करकमलोंद्वारा सुभारम्भ किया जाएगा ।उत्तराखंड की […]

You May Like