23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी लेगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा। खास बात ये है कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड बीजेपी का निमंत्रण स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान, त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस बार जब बीजेपी चुनाव में उतरी तो तब 10 कैबिनेट मंत्री सरकार में थे। उससे पहले 12 कैबिनेट मंत्री थे। हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 रह गई थी। इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने मंत्री बनाए जाते हैं और कितनों को कैबिनेट का दर्जा मिलता है। उत्तराखंड में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे, लेकिन बीजेपी के लिए ये सिर्फ मुख्यमंत्री की शपथ नहीं बल्कि 2024 का आगाज भी होगा। उत्तराखंड में बीजेपी इस शपथ ग्रहण समारोह को इतना मेगा इवेंट बनाने जा रही है। जो शायद उत्तराखंड के इतिहास में अबतक के हुए शपथ ग्रहण के दौरान नहीं हुआ होगा।

Next Post

स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार 36 पिछले कई सालों […]

You May Like