HTML tutorial

पुरोला में 1 किलो 82 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

*पुरोला में 1 किलो 82 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

उत्तरकाशी / पुरोला ।
जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने के लिये नशामुक्त उत्तरकाशी का संकल्प लेकर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी नशे के सौदागरों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं, युवा पीढ़ी को नशे के जंजाल में धकेलकर उनके भविष्य से खिलवाड करने वाले नशे के सौदागरों पर उनके कडी कार्रवाईयां की जा रही हैं। , अवैध नशे के सौदागरों की धपक्कड़ हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *क्षेत्राधिकारी बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस द्वारा जाल बुनते हुये शनिवार रात्रि में बर्नीगाड, जरडा खड्ड के पास से अरविन्द सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी फुवाण गांव, बडकोट, उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष को 1 किलो 82 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।*

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act 8/17 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुछताछ में अभियुक्त अरविन्द द्वारा बताया गया कि अफीम को वह आसपास के गांव से खरीद कर लाया है, जिसको वह मोरी क्षेत्र मे अच्छे दामों पर बेचना चाह रहा था।* मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार , हे0कानि0 अव्बल सिंह ,हे0कानि0 गजेन्द्र सिंह, हे0कानि0 प्रवीन परमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे ।

Next Post

मेरी माटी मेरा देश आभियान के अन्तर्गत नगर पालिका बड़कोट में बनायी गयी अमृतवाटिका ।

मेरी माटी मेरा देश आभियान के अन्तर्गत नगर पालिका बड़कोट में बनायी गयी अमृतवाटिका । अमृतवाटिका के लिए लायी गयी तिलाड़ी शहीद स्थल की मिट्टी । उत्तरकाशी। बडकोट । मेरी माटी मेरा देश आभियान के अन्तर्गत रविवार को श्रीमती अनुपमा रावत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा सभासदो एवं समस्त […]

You May Like