पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पहुंचे उत्तरकाशी , सीएमओ को सौंपी कोविड नियंत्रण सामग्री ।
उत्तरकाशी। (मदनपैन्यूली)
मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत उत्तरकाशी पहुंचे। जहां लोनिवि गेस्ट हाऊस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक गोपाल रावत के निधन से विधानसभा में नेतृत्व शून्यता के कारण लोगों का हाल जानना एवम हर संभव मदद करना है अब उद्देश्य मात्र है। कहा कि गंगोत्री विधान सभा की जनता को कोरोना से बचाव के लिए वह अपने निजी प्रयासों से कोविड नियंत्रण सामग्री लेकर उत्तरकाशी पहुंचे हैं। यहां की जनता को समुचित सुविधा मिल सके इसके लिए वह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन पोर्टेबल सिलेंडर,ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन कंडुला, पीपीई किट, सेफ्टी गाउन, पल्स ऑक्सीमीटर सहित मास्क एवम सेनेटाइजर लेकर आये हैं। जिसे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। ताकि जहां आवश्यक हो तुरंत उपलब्ध करवाया जा सके और लोगों का जीवन बच सके। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस कठिन समय में कोरोना की दूसरी लहर से ग्रामीण इलाकों में बिमारी बढ़ी है,लेकिन जानकारी और संसाधनों का अभाव है। इसलिए सभी को ग्रामीण इलाकों में अपनी ताकत झोक कर लोगों की मदद करनी है। थोड़ी सी सावधानी से हम उनकी जिंदगी बचा सकते है,. गंगोत्री विधान सभा उपचुनाव में प्रतियाशी को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा यह काम संगठन व सरकार को करना है मैं इस बारे में कुछ नही कह सकता। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महावीर रांगड, जगबीर भंडारी,हरीश डंगवाल,विजय संतरी,सुरेश चौहान,रामानंद भट्ट,जयबीर चौहान,पवन नौटियाल,जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम रावत,बुद्धि सिंह पंवार,मुरारी लाल भट्ट,धीरेंद्र रावत,सूरत गुसाई,लोकेंद्र बिष्ट,विजयपाल सिंह मखलोगा,प्रताप राणा, अरविंद पंवार,देवेंद्र चौहान,राजेंद्र गंगारी,आदित्य रावत,देशराज बिष्ट,विजय बडोनी,बाल शेखर नौटियाल सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।