प्रमुख सचिव आर के सुधांशु सड़कों पर करोड़ों रुपए की बचत के सुझाव का लेंगें संज्ञान,बढ़ेगा उत्तराखंड का मान

Pahado Ki Goonj

देहरादून, पहाडोंकीगूँज, 21 नवम्बर2022 ,देव भूमि उत्तराखंड में   देश विदेश से तीर्थ यात्रा ,पर्यटक स्थलों पर  श्रद्धालुओं एंव पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। प्रदेश के लोगों की लाइफ़ लाइन मोटर मार्ग है । प्रदेश की सड़कों को बनाने में और उनके ऊपर पेंटिंग करने में करोड़ों रुपये खर्चा हो रहा है ।परन्तु पेंटिंग की गुणवत्ता की जांच का  जगह जगह की सड़कों पर पेंटिंग करने का कोई साधन नहीं होने से पहले दिन सड़क काली की जाती है और दूसरे दिन उखड़ने से जहां धन की बर्बादी होती हैं वहीं उसके ऊपर  चलने वाले दुपये वाहन  बड़े  वाहन से दुर्घटना की शिकार जनता होती है।

 पेंटिंग में लगने वाले समान  की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों के लिए गाइडलाइंस  अभी सी आर आर आई 105 मथुरा रोड़ ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट नईदिल्ली -25  की हैं उसमें प्रत्येक साइट पर लैब की स्थापना होनी चाहिए जिसका अनुपालन उत्तराखंड में  नही होने से सड़कों की पेंटिंग, गड्डा मुक्ति  कार्यक्रम  आँख बंद करके हो रहे हैं । परन्तु इसके समाधान करने के लिए अधिकारियों , शासन एवं सरकार ने चिंतन नहीं किया  ज्यादा तर सरकारों में यह विभाग मुख्यमंत्री के पास रहने के चलते  परेशानीयों का घटाने के लिए   आत्मा विश्वास एवं इच्छा शक्ति का अभाव रहा है । इस प्रकार की परेशानियों को लेकर  चिंता करना आवश्यक होता है। जिस प्रदेश में कर्मचारियों के वेतन देने की समस्या से अलावा जनता अपने रोजगार के लिए भी चिंतित हैं।इसके समाधान के लिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते हमें चिंतन करने के बाद शासन तक प्रदेश हित अपनी सोचने ने की भावनाओं को प्रदेश के लिए साधन के रूप मे बनाने की आवश्यक आवश्यकता  है।

    सोमवार को 11 बजे प्रातः प्रमुख सचिव लोनिवि आर के सुधांशु जी को  मिलने गये उनकी  पूर्व निर्धारित व्यस्तता के चलते 2 घण्टे इनतजार के बाद सायं 4 बजे का समय दिया ,4 बजे उनको मिलने पहुंचे 5 बजे के बाद उनको मिलना हुआ । उनसे हमने लिखित सुझाव दिया कि  पेंटिंग की जाँच के लिए  बड़ी लैब की परेशानीयों को देखते हुए  क्रेसर साइट  और  पेंटिंग की जाने वाली रोड़ साईट पर थिनर, या बेंजीन  के घोल से परीक्षण कोलतार का किया जाय, साथ ही प्रेशरकुकर नुमा  बर्तन  परीक्षण यंत्र में रोड़ियो ,बजरी, आदि की साइज की जाली बनादिया जाय।उस वर्तन ,जांच उपकरण में  सड़क पर प्रयोग करने वाली सामग्री की जांच की जाय ।इससे जहां धन की बचत होगी वहीं प्रत्येक सड़क पर जाँच करने वालेजूनियर इंजीनियर, कर्मचारी सामग्री की जाँच कर सड़क को बनाने में मजबूती प्रदान करेंगे,अधिकारियों की व्यवस्था के चलते साधरण बेरोजगार  युवा को भी रोजगार दिया जा सकता है।   प्रमुख सचिव  आर के सुधांशु ने महत्त्वपूर्ण सुझाव का संज्ञान  अवश्य लेने के लिए  अधिकारियों को आदेशित किया है। 

इसके साथ ही  टिहरी गढ़वाल  लोनिवि प्रांतीय  टिहरी को लंबगांव कोटगांव केमुण्डा खाल चमियाला मोटर मार्ग   में गंगोत्री से केदारनाथ यात्रा मार्ग से यात्रियों को एक दिन की यात्रा करने में बचत होती है।यह भारी वाहनों के लिए नजदीक  पहुंच मार्ग है।

मई जून माह में  2000  हजार गाड़ियां रोज चलती है । उस समय खेती किसानी  बीज बोन ,धान की रोपाई  का समय ,केंद्रीय विद्यालय संगठन, इंटर कालेज कोटगांव ,बैंक में लेनदेन करने आने जाने वाले को सड़क पर उक्त जगह पर कम स्थान होने से खतरा बना रहता है ।यात्रियों के द्वारा तेज चलने से पशुओं को लाने लेजाने  जान माल का खतरा बना रहता है।कुड़ी कैडी गाड़ पुल से पहले किमी 8, में कोटगांव के बोर्ड  से पहले  4 मीटर चौड़ी 9किमी में कटिंग 300 म कराने का प्रस्ताव 

इसे शीघ्र बनाने के लिए  दिया है पहले भी प्रस्ताव दिया गया है।  पुल से पहले एंव कोटगांव के बोर्ड  से पहले  4 मीटर कटिंग कर  जान माल के नुकसान से बचाने की आवश्यकता है। इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों निर्देश दिया गया है। अब इसके लागू कराने से उत्तराखंड के विकास में  गुणवत्ता की बढ़ोतरी होगी ,सुविधाओं के देने से उत्तराखंड का मान सम्मान बढेगा। जीतमणि पैन्यूली संपादक

 

 

Next Post

स्व.श्री वीरेन्द्र सिंह राणा स्मृति टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फ्यूचर एकेडमी और टीएचपीएल के बीच खेला गया

 दिल्ली ,पहाडोंकीगूँज,दिल्ली एनसीआर में चल रहे देवभूमि स्पोर्ट्स परिवार एवं माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट तथा उत्तराखण्ड जनमोर्चा के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज सेक्टर 21नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में फ्यूचर एकेडमी और टीएचपीएल के बीच खेला गया।* […]

You May Like